शाम 4 बजे पहुंची पुलिस पर भी युवक ने झोंका फायर
कारतूस खत्म होने पर लिया हिरासत में, हुआ होलिका दहन
कंपिल, समृद्धि न्यूज। दबंग युवक ने फायरिंग कर गांव में होलिका दहन नहीं होने दिया। उसने कई राउंड फायरिंग कर गांव में दहशत फैलायी। मौके पर पहुंची पुलिस पर आरोपी ने फायरिंग कर दी। जिससे दारोगा बाल-बाल बच गए। पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर तमंचा कारतूस सहित दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह होली के दिन क्षेत्र के गांव गिरधारी नगला में सभी ग्रामीण इक_े होकर होलिका दहन करने की तैयारी कर रहे थे। उसी समय गांव का एक दबंग युवक अनिल पुत्र मेघनाथ तमंचे व कारतूस लाकर होलिका दहन के निकट चकरोड पर खटिया डालकर बैठ गया। उसने लोगों से होलिका दहन न करने की बात कहकर तमंचे व रायफल से फायरिंग शुरू कर दी। जिससे लोगों में भगदड़ मच गयी। ग्रामीणों ने घरों में छिपकर जान बचायी। शाम चार बजे तक ग्रामीण होलिका दहन करने का साहस नहीं जुटा सके। ग्रामीणों ने मामले की सूचना थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाने के दारोगा शिव बहादुर सिंह साथी पुलिस कर्मी के साथ गांव पहुंच गए। दरोगा को अपनी तरफ आता देख युवक ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। गोली उनके सिर के पास से निकल गयी। जिससे वह बाल-बाल बच गए। तमंचे के कारतूस खत्म होते ही युवक बाग की तरफ भागने लगा। दरोगा ने साथी के साथ युवक को तमंचे, देशी रायफल व कारतूस सहित दबोच लिया। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले आयी। थानाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने गांव पहुंच ग्रामीणों से होलिका दहन करने की बात कही। पुलिस के समझाने के बाद ग्रामीणों ने शाम पांच बजे होलिका दहन किया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ हत्या के प्रयास, तमंचा कारतूस में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। एसओ जितेंद्र चौधरी ने बताया मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।