नाले में पड़ा मिला युवक का शव

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के कटरी धर्मपुर रोड एवं काशीराम कॉलोनी तिराहे के निकट शुक्रवार सुबह नाले में युवक का शव मिलने पर परिवार में मातम छा गया।
जानकारी के अनुसार मोहल्ला रकाबगंज खुर्द तहसील के निकट निवासी सूरज जाटव का 16 वर्षीय पुत्र पिंकू तिकोना चौकी के निकट परचून की दुकान पर काम करता था। शुक्रवार सुबह राहगीरों ने नाले में पड़े युवक को देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी भोलेद्र चतुर्वेदी व बजरिया चौकी इंचार्ज उदय सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को निकलवाया परिजनों ने पिंकू के शव को पहचान लिया। मां अनीता ने बताया कि शाम करीब 7 बजे दुकान मालिक लाला पिंकू को घर से बुलाकर ले गया था। पिंकू जब घर नहीं लौटा, तो देर रात तक उसे तलाश किया। दुकान मालिक ने पूछे जाने पर बताया कि पिंकू को मैंने छोड़ दिया था। शिकायत मिलने पर पुलिस ने बीती रात दुकान मालिक से पूछताछ की। चर्चा है कि पिंकू शराब के नशे में नाले में गिर गया होगा, क्योंकि घटनास्थल के निकट ही देशी शराब का ठेका है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि पीएम में मौत का कारण पता चल सकेगा।

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, दुकानदार हिरासत में

थाना मऊदरवाजा के सदर तहसील गेट के निकट निवासी 15 वर्षीय पिंकू जाटव का शव नाले में पड़ा मिला था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम दो चिकित्सक सौरभ कुमार व अनुनय कुटार के पैनल नें किया। सूत्रों से मिली जानकारी में मुताबिक पिंकू की मौत नाले में डूबने से स्वांस नली अवरुद्ध होने से पायी गयी। उधर आक्रोशित परिजनों नें हत्या का आरोप लगाकर हंगामा कर तिकोना चौकी के निकट मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। जिसमे बाद थाना मऊदरवाजा और शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों को समझाकर शांत किया। इसके साथ ही बड़ीी संख्या में परिजन थाने आ धमके। पुलिस ने निष्पक्ष जाँच का भरोसा दिया। जिसके बाद परिजन शांत हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *