चेकिंग करने गये अवर अभियंता व कर्मचारियों पर जानलेवा हमला

तहरीर के आधार पर 17  नामजद सहित 197 पर मुकदमा दर्ज
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विद्युत विभाग के अवर अभियंता कैलाशचंद्र पाठक ने कोतवाली प्रभारी फतेहगढ़ को दी गयी तहरीर में कहा है कि मैं वर्तमान समय में ३३/११ के0वी0 याकूतगंज व सहायक अभियंता रामकुमार वर्मा उपखण्ड अधिकारी विद्युत विभाग भोलेपुर ग्रामीण प्रथम मय संविदाकर्मी लाइनमैन अनिल कुमार, संविदाकर्मी लाइनमैन शैलेंद्र कुमार जाटव, संविदाकर्मी लाइनमैन अवनीश वाहन संख्या-यू.पी.७६एए३१११ चालक पंकज एवं प्रवर्तन दल फतेहगढ़ प्रभारी धर्मेंद्र सिंह, अवर अभियंता वेद प्रकाश भारती, उप निरीक्षक जयवीर सिहं, मुख्य आरक्षी गुलशन पाल, मुख्य आरक्षी बृजेश कुमार वाहन संख्या यू.पी.७६एल८१९४ चालक प्रभाकर के साथ मुखबिर की सूचना पर मोहल्ला हाजीगंज याकूतगंज में १४.१५ बजे उपभोक्ता यूसुफ पुत्र हनीफ के परिसर को चेक किया गया, तो उपभोक्ता की विद्युत संयोजन की मैन इनकमिंग सर्विस केबिल को मीटर से पहले कट लगाकर एक अन्य केबिल जोडक़र विद्युत चोरी करते पाये गये व तारिक पुत्र शरीफ के द्वारा चोरी करते पाये गये लाइनमैन शैलेंद्र कुमार जाटव द्वारा पोल पर चढक़र अवैध केबिल को काटा गया, तभी उपभोक्ता यूसुफ पुत्र हनीफ, जीशान पुत्र तारिक, मुश्तदीर पुत्र लईक, अकरम पुत्र सफी अहमद, राशिद, मोहर्रम पुत्र लाल मियॉ, सलमान पुत्र अंजुम, सलमान पुत्र शहजादे, गुड्डू पुत्र सफी अहमद, दरक्षा पत्नी अकरम, यूसुफ, उमैर, कामरान, तारिक खुन्ननसीब, यासीर एवं अज्ञात १५०-१८० पुरुष व महिला आदि लोग एकत्रित होकर गाली-गलौज करते हुए साले चमार तू पोल पर क्यों चढ़ा साले नीचे उतर। जैसे ही लाइनमैन शैलेंद्र कुमार जाटव नीचे उतरा, उपरोक्त लोग मारपीट करने लगे। जिससे उसके गम्भीर चोटें आयीं। जब टीम ने समझाया, तो नहीं माने और भीड़ एकत्रित कर उत्तेजक होकर गाली-गलौज करने लगे। जिससे शैलेंद्र कुमार जाटव के गम्भीर चोटें आयीं। पूरे विद्युत टीम को खदेडऩे लगे। उपरोक्त लोगों द्वारा कार्य सरकार में बाधा पहुंचायी गयी और गांव के बाहर खड़े वाहन संख्या यू.पी.७६एल८१९४ के शीशे क्षतिग्रस्त कर दिये। घटना की सूचना डायल ११२ पुलिस व कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस को दी गयी। किसी तरह टीम जान बचाकर वहां से भागी। उपरोक्त लोगों ने पीछा करके कैमरा छीनने की कोशिश की। घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दी गयी। तहरीर के आधार पर १७ नामजद सहित १९७ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *