मायके पक्ष के लोगों ने पहुंचकर किया हंगामा
जहर देकर हत्या का करने का लगाया आरोप
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की जांच पड़ताल
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। पेट दर्द से पीडि़त महिला की हालत बिगड़ गयी। परिजन उसे लेकर सीएचसी जा रहे थे कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने जहर देकर हत्या का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने कहा कि तहरीर मिलती है, तो जांच कर कार्यवाही की जायेगी।जानकारी के अनुसार थाना राजेपुर के ग्राम कमालुद्दीन नगर निवासी प्रीती का विवाह शमसाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुर नगरिया निवासी सूरज पाल के साथ 8 वर्ष पूर्व हुआ था। महिला की एक तीन वर्षीय बच्ची श्रेया है। वर्तमान में वह 8 महीने की गर्भवती थी। बताया गया है बीते दिवस गर्भवती महिला के पेट में दर्द हुआ। असहनीय दर्द होने के कारण महिला छटपटाने लगी, तो परिजन घबरा गये और महिला को सीएचसी शमशाबाद पहुंचे। जहां से डाक्टर ने लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मायके वालों को दी गयी। जिस पर मृतका के पिता गंग किशोर निवासी कमालुद्दीन नगर थाना राजेपुर व अन्य परिजन ट्रैक्टर ट्राली से आ धमके और जमकर हंगामा किया। साथ ही ससुरालीजनों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया। दोनों परिवारों के बीच काफी देर तक आरोप प्रत्यारोप का दौर चलता रहा। घटना ंकी सूचना पुलिस को दी गई, तो पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। परिजनों ने पुलिस से पोस्टमार्टम कराने को कहा। जिस पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बात ही पता चल सकेगा।