कर्ज में डूबे वृद्ध ने फांसी लगाकर दी जान

समृद्ध न्यूज़ ।जानकारी के अनुसार प्रदेश भर मे नहीं थम रही किसानों की आत्म हत्यायें एक तरफ फसलों का बाजिव मूल्य न मिलना दूसरी तरफ प्रकृति की समय-समय पर मार ऊपर से बेतहाशा महंगाई के चक्कर में किसान अपने घर परिवार को नहीं संभाल पाते तो उन्हें आत्महत्या ही एक सरल उपाय सूझता है ऐसी ही एक घटना अमृतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम करनपुर दत्त के मौजा मोकलपुर में कर्ज में डूबे वृद्ध कल्याण कुशवाहा पुत्र प्रयाग कुशवाहा उम्र लगभग 65 वर्ष ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त की जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस को हुई तत्काल मौके पर पहुंचे
थाना प्रभारी निरीक्षक संत प्रकाश पटेल व अन्य पुलिस फोर्स पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल कर पंचनामा की कार्रवाई की गई। जिसके बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया
मृतक की पत्नी छोटी बिटिया ने बताया कि मृतक कल्याण सिंह ने 1 साल पहले पुराना ट्रैक्टर लिया था। तथा अपने छोटे पुत्र के नाम पराने ट्रैक्टर पर महिंद्रा फाइनेंस कंपनी से लोन करवाया था। फाइनेंस की किस्ते ना दे पाने के कारण फाइनेंस कंपनी के द्वारा उन पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था। कल कंपनी के एक एजेंट के द्वारा कल्याण सिंह के घर पर आकर किस्तें जमा करने के लिए कल्याण सिंह कुशवाह को धमकाया गया था। आर्थिक तंगी से परेशान व फाइनेंस किस्तों के नही जमा कर पाने का दबाव वह नहीं सह सका।जिसके चलते आज सुबह शौच करने के बहाने रामकुमार निवासी करनपुर दत्त की बगिया में एक सूखे शीशम के पेड़ पर अपनी धोती से लटक कर आत्महत्या कर ली।बता दें कि मृतक के पांच लड़के रामबाबू, प्रमोद विजेंदर,रामरहीस,सोनू तथा तीन लड़कियां हैं। जिनकी वह पहले ही शादी कर चुके हैं परिवार के मुखिया के चले जाने से पूरे परिवार के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *