Headlines

विवाहिता की मौत के मामले में पति सहित चार पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

संकिसा, समृद्धि न्यूज। थाना नवाबगंज के गांव सोनाजानकीपुर निवासी दीपक कुमार ने मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव छछोनापुर निवासी योगेश, जैवेश पुत्रगण रामबरन, शोभा पुत्री रामबरनएशीतला देवी पत्नी रामबरन के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
दर्ज कराए गए मुकदमे के अनुसार दीपक कुमार ने चार वर्ष पूर्व अपनी बहन गोल्डी की शादी उक्त योगेश के साथ हिन्दू रीतिरिवाज के अनुसार दानदहेज देकर की थी, लेकिन दिए गए दान दहेज से उपरोक्त आरोपित ससुरालीजन संतुष्ट नहीं थे। ससुरालीजन अतरिक्त दहेज में एक सोने की जंजीर व एक लाख रुपये की नकदी की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर मेरी बहन गोल्डी के साथ मारपीट करते थे। हम लोगों ने काफी समझाया कि हम गरीब हैं। अतरिक्त दहेज नहीं दे सकते। १ अक्टूबर 2024 समय करीब शाम 4 बजे मेरी बहन गोल्डी के पति योगेश, देवर जैवेश, ननद शोभा, सास शीतला देवी ने मेरी बहन गोल्डी को मारापीटा और फांसी पर लटका दिया। घटना की सूचना मिलने पर हम लोग बहन की ससुराल छछोनापुर पहुंचे, तो उपरोक्त ससुरालीजन मौके पर नहीं मिले। बाद में पता चला कि गोल्डी एच.ए.एल. हास्पिटल में भर्ती है। हालत गम्भीर होने पर डाक्टर ने इलाज करने से इन्कार कर दिया। तब हम लोग गोल्डी को लोहिया अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने गोल्डी को मृत घोषित कर दिया। मेरापुर पुलिस ने भाई की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मुकदमे की जांच कायमगंज क्षेत्राधिकारी जय सिंह के सुपुर्द कर दी है।पुलिस व्दारा गोल्डी के शव का पोस्टमार्टम कराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *