राजेपुर, समृद्धि न्यूज। शराब के नशे में धुत युवक द्वारा गाली-गलौज करने पर परिजनों ने उसे कमरे में बंद कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा खोला, तो युवक फांसी पर झूलता मिला। आनन-फानन में पुलिस ने उतारकर उसे सीएचसी भिजवाया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार थाना राजेपुर के अंतर्गत गांव चित्रकूट निवासी राघवेंद्र पुत्र रामकृष्ण श्रीवास्तव उम्र 22 वर्ष बहुत ही मिलनसार व खुशमिजाज युवक था, परन्तु शराब पीने के बाद में वह अपना आपा खो देता था तथा उसे अच्छे बुरे की पहचान नहीं रह जाती थी। इसी क्रम में दिनाँक 20 अगस्त दोपहर 2.30 बजे राघवेंद्र शराब के नशे में घर पहुंचा एवं नशे की हालत में परिजन व पड़ोसियों को गाली-गलौज करने लगा। परिजनों ने शराबी युवक को कमरे में बंद कर बाहर से कुंडी लगा दी। इसके बाद डायल 112 पुलिस को फोन किया। मौके पर पहुंची डायल 112 ने जब कुंडी खुलवाई तो शराबी युवक अंगोछा से फांसी लगाकर कमरे में झूलता मिला। यह देखकर हाहाकार मच गया एवं परिवारीजन करुणक्रंदन करने लगे। इसकी सूचना डायल 112 ने थाना अध्यक्ष योगेंद्र कुमार सोलंकी को दी। थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे एवं युवक को फांसी के फंदे से उतरवाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर में भिजवाया। जहां डॉक्टर परमीत वर्मा ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने चार भाइयों में तीसरे नंबर का था। मृतक का बड़ा भाई विपिन, इंद्रेश, मृतक राघवेंद्र, छोटा भाई लखपत है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के भेज दिया। जब थाना अध्यक्ष राजेपुर से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्ट्या शराब के नशे में युवक ने यह कदम उठाया, क्योंकि यह जांच का विषय है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच में जो तत्व सामने आएंगे उसके बाद ही कुछ कहना संभव है। इससे पहले कुछ कहना गलत होगा।