ई-रिक्शा चालक को आई झपकी, कार में मारी टक्कर

शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र के ग्राम रोशनाबाद बाजार जहां बुधवार को एक ई- रिक्शा ने खड़ी कार में टक्कर मार दी। दोनों वाहन रोशनाबाद से लगभग 200 मीटर की दूर फर्रुखाबाद मार्ग से गुजर रहे थे। बताते हैं ई-रिक्शा चालक जयकुमार पुत्र रामगोपाल निवासी थाना मऊदरवाजा अपनी भाभी तथा रिश्तेदारों को छोडऩे के लिए शमशाबाद नगर के मोहल्ला दलमीर खां जा रहा था। वहीं जलालाबाद निवासी कार चालक सुमित कुमार मिश्रा अपनी पत्नी को छोडऩे के लिए रोशनाबाद आ रहे थे। रोशनाबाद बाजार से लगभग 200 मीटर की दूरी पर स्थित रोशनाबाद-फर्रुखाबाद मार्ग जहा गुजरते समय ई-रिक्शा चालक को नींद की झपकी आ गई और ई-रिक्शा किनारे खड़ी कार में सीधी टक्कर मार दी। ग्रामीणों के अनुसार ई-रिक्शा चालक की अचानक आंख लग जाने के कारण दुर्घटना हो गई। हालांकि इस दुर्घटना में सभी ई-रिक्शा सवार लोग बाल बाल बच गए, लेकिन किनारे खड़ी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना की सूचना के बाद मौके पर तमाम लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। शमशाबाद थाना पुलिस से जब दुर्घटना की जानकारी की गई तो पुलिस का कहना था उन्हें कोई सूचना नहीं दी गई। वहीं रोशनाबाद में संभ्रांत लोगों के बीच समझौते के प्रयास जारी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *