परिजनों ने लगाया जाम, कार्यवाही की मांग
( विकास सक्सेना )
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते एक और संविदा कर्मी हेल्पर की काम करते समय करंट लगकर नीचे गिर जाने से मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों व स्थानीय लोगों ने मुख्य मार्ग पर जाम लगाकर बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया।
जानकारी के अनुसार कुलदीप सैनी 28 वर्षीय निवासी दाउद खां थाना मऊदरवाजा देर रात लाइनमैन गौतम के साथ ड्यूटी पर था। वह बिजली विभाग में संविदा पर हैल्पर के पद पर कार्यरत था। बीबीगंज क्षेत्र में लाइनमैन के कहने पर पोल पर बिजली ठीक करने के लिए चढ़ गया। काम करते समय बिजली सप्लाई चालू हो जाने पर उसे करंट लग गया और वह नीचे आ गिरा। जिसे उपचार के लिए स्थानीय चिकित्सक के पास ले गये। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना स्थल पर पीडि़त परिवार के अलावा स्थानीय लोग बड़ी संख्या में पहुंच गये और यातायात अवरुद्ध कर विभागीय बड़े अधिकारी को बुलाने व मुआवजे की मांग व दोषी कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग कर विद्युत विभाग मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गयी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुलदीप का दो वर्ष पूर्व विवाह हुआ था। एक वर्ष का पुत्र है। वह अपने तीन भाईयों में सबसे छोटा था। समाचार लिखे जाने तक कोई उच्चाधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।
समृद्धि न्यूज़