गिरवीं रखी जंजीर वापस लेने गयी महिला को थमाई नकली जंजीर

 पीडि़ता ने थाना पुलिस से लगायी गुहार, पुलिस दुकानदार को थाने लायी
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। सर्राफा व्यापारी की काली करतूत का मामला थाने पहुंचा। सोने की गिरवीं रखी जंजीर छुड़ाने आये पीडि़त को नकली जंजीर देकर चलता कर दिया। जब इसकी जानकारी पीडि़त को हुई, तो वह थाने पहुंचा और सर्राफा व्यापारी की करतूत बतायी।
कस्बा नवाबगंज स्थित नया गनीपुर निवासी अंजू शाक्य पत्नी कैलाश चंद्र शाक्य ने थाना पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया कि उसने बीते 12 अगस्त 2023  को सर्राफा व्यापारी श्री दुर्गा ज्वैलर्स के यहां से एक सोने की जंजीर खरीदी थी। जो 63000 की पड़ी थी, तभी अचानक उसे पैसे की जरुरत पड़ गयी। जिस पर उसने अपनी जंजीर नवाबगंज कस्बा के ही सर्राफा व्यापारी दिनेश ज्वेलर्स के यहां 35000 में गिरवी रख दी। पीडि़ता ने बताया कि उसने जंजीर में नाखूनी का निशान लगा दिया था। पीडि़ता जब दिनांक 12.11.2024 को ज्वैलर्स के यहां अपनी जंजीर छुड़ाने गयी। उसने ज्वैलर्स के बताये अनुसार ब्याज और मूलधन के सारे पैसे दुकानदारों को दे दिये और अपनी जंजीर मांगी, तो सर्राफा दुकानदार ने दूसरे दिन जंजीर देने की बात कही, लेकिन पीडि़ता के बताए दूसरे दिन भी जंजीर नहीं दी। पूरे दिन बैठने के बाद शाम को कह दिया कि सुबह जंजीर ले लेना आकर। जब पीडि़ता पुन: अगले दिन जंजीर लेने गई, तो ज्वैलर्स ने अपने यहां से जंजीर दी, लेकिन उसमें नाखूनी का निशान नहीं था। तब पीडि़ता को शक हुआ और उसने ज्वैलर्स से अपने नाखूनी का निशान लगी हुई जंजीर की मांग की, तो सर्राफा व्यापारी ने बताया की यही जंजीर तुम्हारी थी। जहां से बनवाई है वहां दिखाओ जाकर। जब पीडि़ता जंजीर दिखाने दुर्गा ज्वैलर्स के यहां गई, तो उन्होंने बताया कि यह जंजीर हमारी नहीं है। हमने जो जंजीर बनाई थी उस जंजीर में मोहर लगी हुई थी। यह जंजीर नकली है। यह सुन पीडि़ता के होश उड़ गए और पीडि़ता दोबारा गिंरवी गांठ रखने वाले व्यापारी के यहां गई और अपनी बात बताई। जिस पर दुकानदार एकदम आगबबूला हो गया और कहा कि यही जंजीर तुम्हारी थी। दूसरी जंजीर हम नहीं दे पाएंगे। तब पीडि़ता थाने पहुुंची और थाना पुलिस को अपने साथ घटी घटना की पूरी जानकारी एक तहरीर में लिखकर दी। तहरीर के आधार पर थाना अध्यक्ष विद्यासागर तिवारी के निर्देशन में कस्बा इंचार्ज दरोगा गिरीश चंद्र व्यापारी को थाने ले और पूरे दिन मामला चलता रहा, लेकिन कोई सुलह समझौता नहीं हो सका। पीडि़ता भी थाने बैठी थी और व्यापारी को भी पुलिस थाने में बैठाये हुए थी। दोनों तरफ से सिफारिश का दौर जारी था। वहीं थाना पुलिस ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल चल रही है और पीडि़ता को न्याय दिलाया जाएगा, लेकिन अब यह देखने वाली बात है कि थाना पुलिस पीडि़ता को न्याय दिलाती है या फिर सर्राफा व्यापारी को। खबर लिखे जाने तक किसी भी पक्ष से कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। दोनों पक्ष थाने में बैठे हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *