*परिवहन विभाग को चूना लगा रहीं रोडवेज के रंग की फर्जी बसें…
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के कलर की फर्जी बस को पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ लिया और इसकी सूचना संबंधित विभाग व अधिकारियों को दी।
जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल, कस्बा चौकी इंचार्ज हरिओम प्रकाश त्रिपाठी ने चेकिंग के दौरान रोडवेज बस के रंग रंगी बस ट्रांसपोर्ट चौराहे पर खड़ी पकड़ ली। जिसमें सवारियां बैठी थी। पुलिस ने बस संख्या यूपी 82टी/2883 जो रोडवेज के कलर से रंगी हुई थी। उसके चालक अंकित कुमार यादव पुत्र धनीराम निवासी अचलपुर थाना बागवाला जनपद एटा से जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि यह बस लम्बे प्रधान पुत्र नामालूम निवासी हरना वाली थाना बागवाला जनपद एटा की है। जिसे मैं चलाता हूं। यह बस दिल्ली से सवारियां लाती ले जाती है। पूछताछ के दौरान बस में यात्रा कर रहे हंसराम निवासी डेरापुर थाना कमालगंज, अशोक कुमार जाटव पुत्र राम प्रकाश, विजय निवासी कोतवाली कायमगंज, मो0 नन्हे पुत्र रफीक निवासी समुउद्दीनपुर थाना कम्पिल, विनीत कुमार जाट पुत्र राम सिंह निवासी शाहपुर गंगापुर, कुमार ठाकुर पुत्र मेघनाथ निवासी सिनौली थाना कायमगंज ने बताया कि हम लोगों को सरकारी बस कह कर बैठाया था और सीधे दिल्ली ले जाने की बात कही थी। चालक से कागजात मांगे तो उसके पास उपलब्ध नहीं थे। जिस पर पुलिस ने चालक व मालिक के विरुद्ध धारा ४२० व एमवी एक्ट की धारा २०७ के तहत मुकदमा दर्ज कर बस का चालान कर दिया और इस संदर्भ में विभागीय अधिकारियों को सूचना दी गई। बताते चले कि इससे पूर्व भी फर्रुखाबाद बस स्टैण्ड पर भी फर्जी बस पकड़ी गई थी और अभी तक इसी प्रकार की कई बसें पकड़ी जा चुकी है।