पीडि़ता ने न्यायालय में दायर किया वाद……
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय सेना नेवी में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी किये जाने के मामले का परिवाद न्यायालय में दायर किया गया है।
वादिनी ममता श्रीवास्तव पत्नी उमेश चन्द्र निवासी ग्रानगंज फतेहगढ़ ने दायर किये गये परिवाद में दर्शाया कि अनूप श्रीवास्तव पुत्र अरुण कुमार निवासी दीन दयाल बाग की पीडि़ता के पुत्र अतुल कुमार से दोस्ती थी। जिस कारण उसका घर पर आना-जाना था। अनूप श्रीवास्तव के पिता अरुण कुमार सेना में कार्यरत थे। उन्होंने पीडि़ता के पुत्र अतुल व पुत्रियों नेहा व अंजू को नेवी में भर्ती कराने के नाम पर २०१९ में ६ लाख रुपये घर आकर व १ लाख रुपये खाते में स्थानांतरण कराकर ठग लिये, लेकिन पुत्र व पुत्री किसी को भी नेवी में नहीं लगवाया और कूटरचित दस्तावेज बनाकर उन्हे असली बता दिया, लेकिन किसी प्रकार की भर्ती नहीं हुई। इसके तहत अतुल कुमार को २ दिसम्बर को २०१९, नेहा को २३ दिसम्बर, अंजू को २३ दिसम्बर २०१९ को कारलेटर दिया गया, लेकिन किसी प्रकार की नौकरी नहीं लगी। पीडि़ता ने न्यायालय में वाद दायर किया है।