रेलकर्मी सहित एक दर्जन से अधिक लोग घायल
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। उधार दिए रुपए मांगने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिससे रेलवेकर्मी सहित एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग थाने पहुंचे। थाने में भी जमकर हंगामा हुआ।
जानकारी के अनुसार शांति नगर पजाबा निवासी नेत्रपाल कीमैन के पद पर रेलवे में तैनात है। नेत्रपाल ने डेढ़ साल पहले लकूला निवासी संजू को 97 हजार रुपए उधार दिए थे। तगादे को लेकर दोनों पक्ष में विवाद चल रहा था। बुधवार को जब नेत्रपाल की पत्नी रेखा देवी अपने पुत्र क्षेत्रपाल व अमरपाल के साथ सब्जी लेने के लिए निकली, तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने हमला कर मारपीट शुरू कर दी। रेखा देवी और उनके बेटों व उनकी बेटी के साथ भी जमकर मारपीट की गई। नेत्रपाल ने आरोप लगाया कि जब वह जेएनवी स्थित क्रॉसिंग पर ड्यूटी कर रहे थे तभी कुछ लोगों ने वहां जाकर उनके सिर पर सरिया से हमला कर घायल कर दिया। दूसरे पक्ष से शिवकुमार ने बताया कि नेत्रपाल का पुत्र प्लाटिंग के नाम पर गड़बड़ करता है। इन लोगों ने उनके एक साथी को पहले घेरकर मारा था। दोनों पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, रेलवे कर्मचारी को भी मारपीट कर घायल कर दिया। दोनों पक्षों से दर्जनों लोग थाने पहुंचे। इसके बाद थामे में जमकर हंगामा हुआ। भारी पुलिस फोर्स के साथ दोनों पक्षों के दर्जन भर से अधिक घायलों को जिला लोहिया अस्पताल में कराया गया।