पीडि़त पत्नी का कैंसर का इलाज करवाने गया था
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र के गांव रजीपुर निवासी पीडि़त ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया 31 जुलाई को मैं अपनी पत्नी का कैंसर का इलाज बाहर करवा रहा था। घर पर पीडि़त की 20 वर्षीय पुत्री तथा पीडि़त की साली मौजूद थे। दोपहर को दिन में 1.00 बजे लगभग गांव की वीरेश जाटव की पत्नी मेरे घर आई और मेरी पुत्री को कमालगंज में कपड़ा खरीदने का बहाना करके बाजार जाने के लिए बुला ले गई। शाम तक पुत्री के वापस न आने पर तलाश किया। जिस पर कोई पता नहीं चला। जब वीरेश की पत्नी से पूछा तो उसने बताया कि वह बाजार से कहीं चली गई। पीडि़त के भाई तथा अन्य घरवाले नाते रिश्तेदारी में तलाश करते रहे। मालूम हुआ कि पीडि़त की पुत्री को अंकुश पुत्र वीरेश जाटव भाग ले गया है और अंकुश की मां तथा गांव का सागर उर्फ विकास पुत्र रामदास बाथम अंकुश व मेरी पुत्री को फर्रुखाबाद में छोडक़र आए हैं। अंकुश अपने भाई पंचू के पास दिल्ली गया है तथा पीडि़त की पुत्री घर में रखे हुए जेवर सोने की बेसर, चांदी की दस्तबंद, चांदी की पायल, सोने के झाले, ब्रेसलेट सोने का तथा पीडि़ता की सास का जेवर मंगलसूत्र, सोने का टीका तथा नगद घर में रखा हुआ 10000 रुपये अपने साथ लेकर गई है। पीडि़त अपनी कैंसर पीडि़त पत्नी को अस्पताल में छोडक़र आज शिकायत करने आया है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।