योगी सरकार में मंत्री और SBSP के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के घर से करोड़ों रुपए की चोरी होने की खबर वायरल हो रही है। मंत्री राजभर के बेटे के ड्राइवर की तरफ से लखनऊ के हुसैनगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। अंबेडकरनगर के रहने वाले रामजीत राजभर और उसके सहयोगी ने 2.75 लाख रुपया दो महीने पहले चोरी किए, लेकिन FIR आज लिखवाई गई है। जानकारी के मुताबिक अंबेडकरनगर के रहने वाले राजभर के पूर्व ड्राइवर रामजीत राजभर के घर कुछ प्राइवेट लोग गए। इस दौरान बताया गया कि मंत्री के बेटे और उनके लोग घर आए थे। इस दौरान उन्होंने घर की तलाशी ली और बरामद रुपया साथ लेकर चले गए। वहीं रामजीत के परिजनों का आरोप है कि धमकी भी दी गई है। चर्चा है कि चोरी की गई रकम तीन करोड़ थी। फिलहाल, पुलिस पूर्व ड्राइवर रामजीत राजभर की तलाश कर रही है