बरेली के बाकरगंज में शनिवार को दो समुदायों के बीच जमकर ईंट-पत्थर चले. सूचना पर इलाके में पहुंची पुलिस तो दोनों गुटों के लोग भाग खड़े हुए. पुलिस ने इस मामले में 10 नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें इलाके में छापेमारी कर रही है. वहीं, इलाके में पुलिसबल की तैनाती कर दी गई है. बरेली के थाना क्लास क्षेत्र के बाकरगंज के रहने वाले दोनों समुदायों के कुछ युवकों में शराब पीने के दौरान विवाद हो गया था. इसके बाद दोनों समुदाय के दर्जनों लोग सड़क पर आमने-सामने आ गए. जमकर पत्थरबाजी और लाठी-डंडे चले. इस घटना से मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोगों ने घरों के दरवाजे बंद कर लिए. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठियां भांजकर उपद्रवियों को भगाया.किला क्षेत्र के बाकरगंज के बाल्मीकि बस्ती का रहने वाले सौरभ दूसरे समुदाय के शानू के साथ शराब पी रहा था. इस दौरान दोनों में किसी बात पर कहासुनी हो गई. इसके बाद विवाद बढ़ गया और दोनों समुदायों के लोग आपस में भिड़ गए.