फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मारपीट व जान से मारने की नियत से फायर करने तथा जानमाल की धमकी देने के मामले में फरार चल रहे पांच आरोपियों को पुलिस ने तमंचा कारतूस व बंदूक सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थाना जहानगंज के गांव मझगांव निवासी गौरव पुत्र बांकेलाल ने पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया था कि १९ अक्टूबर को सुबह ९ बजे वह अपने परिजनों के साथ खेत में आलू की बुआई कर रहे थे, तभी विपक्षियों द्वारा टै्रक्टर से मेरे खेत की मेड़ काट दी गई। जिसका मैने व मेरे परिजनों ने विरोध किया तो कमलेश पुत्र रमेश, विमलेश, कौशलेन्द्र पुत्रगण रमेश, राहुल पुत्र रामबाबू, अश्वनी, जयचन्द्र पुत्रगण अमरभान, रमेश, अमरभान, रामबाबू पुत्रगण रामस्वरुप एकराय होकर लाठी-डंडा, सरिया, टकोरा, फावड़ा, नाजायज असलाहों से लैस होकर आये और गाली-गलौज कर मारपीट शुरु कर दी तथा जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। रविवार को थानाध्यक्ष जितेन्द्र पटेल, उपनिरीक्षक रामबाबू सिंह, उपनिरीक्षक धीरज कुमार, उपनिरीक्षक राजकुमार ने अपने हमराहियों के साथ मुखबिर की सूचना पर अश्वनी, जयचन्द्र पुत्रगण अमरभान, अमरभान पुत्र रामस्वरुप, विमलेश, कमलेश पुत्रगण रमेश चन्द्र को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि अपने खेत में आलू की बुआई कर रहा था। खेत जोतते समय गांव के बांकेलाल की थोड़ी से मेड़ कट गयी थी। इसी को लेकर वह अपने परिजनों के साथ गाली-गलौज करने लगा। इस विवाद में हम लोगों ने लाठी-डंडा से मारपीट कर अवैध असलहे से फायर किया। भीड़ इकट्ठा होने पर हम लोग भाग गये। आरोपियों की निशानदेही से पुलिस को दोनाली लाइसेंस बंदूक १२ बोर व एक कारतूस, एक तमंचा ३१५ बोर व कारतूस, टकोरा बरामद हुआ। पुलिस ने पांचों आरोपियों को जेल भेज दिया।