सट्टे की खाईवाड़ी करते पांच गिरफ्तार, 75 हजार की नकदी बरामद

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कोतवाली पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी करने वाले 05 अभियुक्तगण को कुल 75,205/- रूपये व सट्टा सम्बन्धित सामग्री सहित गिरफ्तार कर लिया।
अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर 05 व्यक्तियों को सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए कुल 75,205/- रूपये व सट्टा सम्बन्धित सामग्री सहित गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों ने अमित सक्सेना पुत्र स्व0 भोलानाथ सक्सेना निवासी मो0 खतराना फर्रुखाबाद, गुड्डन शर्मा उर्फ मनोज पुत्र स्व0 जगमोहन लाल शर्मा निवासी दरिबा पूर्व कोतवाली फर्रुखाबाद, राजेश राठौर पुत्र राम बाबू राठौर निवासी तलैया फजल इमाम कोतवाली फर्रुखाबाद, रोहित पुत्र सरबर उर्फ छोटे निवासी खटकपुरा सिद्दिकी कोतवाली फर्रुखाबाद, आफाक खान पुत्र हसनैन खान निवासी खटकपुरा सिद्दिकी कोतवाली फर्रुखाबाद के नाम शामिल हैं। पुलिस ने सभी के विरुद्ध मु0अ0सं0 194/24 अन्तर्गत धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत किया है। अभियुक्त अमित सक्सेना पर आधा दर्जन मुकदमे, अभियुक्त गुड्डन शर्मा उर्फ मनोज पर चार मुकदमे, अभियुक्त राजेश राठौर पर एक मुकदमा, अभियुक्त रोहित पर दो मुकदमे तथा अभियुक्त आफक खान पर एक मुकदमा पंजीकृत है।

सट्टे की खाईवाड़ी करते सात गिरफ्तार

फर्रुखाबाद। पुलिस ने सट्टे की खाईवाड़ी करते सात लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सट्टे की खाईवाड़ी करते हुए नियाजुद्दीन पुत्र मुन्नू खाँ निवासी नौलखा फर्रुखाबाद, रवि पाल पुत्र रामसरन निवासी कैथपुर थाना किशनी जिला मैनपुरी, हाल पता अंगूरीबाग कोतवाली फर्रुखाबाद, अरशद पुत्र शाह आलम निवासी बजरिया थाना शमशाबाद फर्रुखाबाद, हाल पता मोहल्ला मस्जिदतल्ला थाना कोतवाली फर्रुखाबाद, कृष्णा बाथम पुत्र हिमांशू बाथम उर्फ चिटरी पुत्र पप्पू यादव निवासी मोहल्ला खडिय़ाई, फर्रुखाबाद, रवि वर्मा पुत्र सुभाष वर्मा निवासी 4/4 कूंचा भवानीदास कोतवाली फर्रुखाबाद, अनिल कुमार पुत्र जीवाराम निवासी चावडिय़ा नरकसा थाना कादरीगेट फर्रुखाबाद, अंशुल शर्मा पुत्र संजय शर्मा निवासी नवाब न्यामत खां पश्चिम फर्रुखाबाद को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तगणों से 2100/- रुपये की नकदी बरामद हुई है। पुलिस ने अभियुक्तगों के विरुद्ध धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *