1,40,900 रुपये के नकली नोट व सामान बरामद
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस ने लाखों के नकली नोटों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस ने कई दिन के प्रयास के बाद नकली नोट बनाने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर किया और उनकी निशानदेही पर लाखों नकली नोट व नोट बनाने का सामान बरामद किया है। अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने पत्रकारों को बताया की कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस ने 12 नबम्वर को मुखबिर की सूचना पर ग्राम जाजपुर गोवा जाने वाले अन्डरपास के पास घेराबंदी की। पुलिस ने सर्वेश कुमार पुत्र जगन्नाथ प्रसाद निवासी ग्राम बिलसड़ थाना राजा का रामपुर जनपद एटा व विपिन कुमार उर्फ जेपी पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी ग्राम टिकुरा नगला थाना मेरापुर को पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों की पूछताछ के पश्चात अन्य यज्ञमित्र पुत्र स्व0 देवेन्द्र सिंह व दीपक यादव पुत्र रामेश्वर सिंह निवासीगण नदौरा के यहां छापा मारा। पुलिस को मौके पर नकली नोट कुल 1,40,900 रुपये व नकली नोट बनाने के उपकरण बरामद कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। बरामद नोटों में 500 के 180 नोट कुल 90,000 रुपये, 100 के 503 नोट कुल 50,300 रुपये, 200 के 03 नोट कुल 600 रुपये तथा कुल 1,40,900 रुपये बरामद हुए। इसके अलावा 1 अदद प्रिन्टर, 377 पेज सफेद कम्पनी जे0के0 एक्सल बोन्ड सुपर व्हाइट बोन्ड पेपर, 5 मोबाइल फोन, 1 कटर व 01 बिजली बोर्ड व तार बरामद हुआ। एसपी ने मीडिया को बताया की अंतर्जनपदीय शातिर अपराधियों में दो लोग नकली नोट छापते थे। उनके अन्य दोनों साथी नकली नोटों को बाजार में चलते थे।