तालाब में डूबकर समधन के चार बालकों की हुई दर्दनाक मौत

  • नहाने गये थे पास के तालाब चारों बालक
  • घटना से पूरे नगर में मातम सा छाया माहौल

समधन,समृद्धि। तालाब में नहाने गये चार बालकों की अचानक डूबकर दर्दनाक मौत हो गई पास खेतों पर पशुओं को चरा रहे लोगों ने आनन-फानन में निकालने के प्रयास किये गये लेकिन तब तक चारों ने दम तोड दिया था समधन नगर के मोहल्ला गर्दावाद निवासी तनवीर ख़ान के करीब 10 वर्षीय पुत्र हसन, सहीम ख़ान के करीब 12 वर्षीय पुत्र अब्दुल्ला, सुहेल खान के करीब 13 वर्षीय पुत्र शादान हुसैन, मुस्तबीन हुसैन के करीब 13 वर्षीय पुत्र जुनेद हुसैन यह चारों बालक सोमवार दोपहर बाद करीब 3: 30 बजे पास स्थित तालाब नहाने के लिये गये थे और नहाने के दौरान वहां गहरे सतह की ओर चले जाने से पानी में डूब गए पास खेतों पर पशुओं को चरा रहे लोगों ने देखा कि चारों बालक दिखाई नहीं दे रहे तब लोगों ने आनन-फानन में कपड़ों के आधार पर कूदकर निकालने के प्रयास किये लेकिन तब तक चारों बालकों की मौत हो चुकी थी शवो को बाहर निकाला गया घटना की जानकारी होते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर गुरसहायगंज कोतवाली प्रभारी आलोक कुमार दुबे व समधन चौकी प्रभारी राजेश प्रताप सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर जिले के वरिष्ठ अफसरों को जानकारी दी गई
जिस पर जिलाधिकारी सुभान्त कुमार शुक्ल व पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद छिबरामऊ एसडीएम उमाकांत तिवारी सदर सीओ कमलेश कुमार ने घटनास्थल तालाब पर जाकर जानकारी ली गई बाद में पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाते हुए साथ ही हर संम्भव सरकारी सहायता दिलवाने का भरोसा दिलाया गया उधर घटना की खबर मिलते ही समधन नगर में मृतकों के आवास पर पहुंचे पूर्व विधायक ताहिर हुसैन सिद्दीकी, अरविंद सिंह यादव,समधन चेयरमैन प्रतिनिधि अखलाक हुसैन सिद्दीकी, बसपा के वरिष्ठ नेता सैय्यद अहमद उसैव बट्टू , पूर्व चेयरमैन मोहम्मद नकीम खान, सपा नेता व कनीशा कोल्ड स्टोरेज के प्रबंधक मोहम्मद नफीस बल्ले आदि ने पहुंचकर रोते बिलखते परिवारजनों को ढांढस बंधाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *