मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। संकिसा रोड पर एसबी ईट भट्टा के सामने टेंपो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार तथा एक टेंपो में सवार लोग घायल हो गये। जिन्हें एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहम्मदाबाद भेजा गया।घायल बाइक सवार जयसिंह पुत्र गंगा साय उम्र 45 वर्ष निवासी खिरिया बनार थाना जैथरा, मुलायम पुत्र मनीराम उम्र 38 वर्ष, सतीश कुमार पुत्र गब्दू उम्र 50 वर्ष निवासीगण हमीरपुर उक्त लोग मोहम्मदाबाद बाजार करने बाइक से आ रहे थे। मोहम्मदाबाद की तरफ से जा रहे तेज रफ्तार टेंपो ने टक्कर मार दी। जिससे टेंपो में बैठे पीयूष पुत्र रविन्द्र प्रताप जो नीव करोरी सटेशन पर ड्यूटी करने जा रहे थे, वह भी घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने टेंपो को कब्जे में ले लिया, जबकि टेंपो चालक मौके से फरार हो गया। डॉक्टर मोहित यादव ने प्राथमिक उपचार करके उक्त लोगों को राम मनोहर लोहिया रेफर दिया।