ट्रेन में यात्रियों के सामान चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

जीआरपी फर्रुखाबाद, इटावा, आगरा, कन्नौज की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर पकड़ा
लाखों रुपये के जेवरात व अन्य सामान बरामद
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों के सामान चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर जीआरपी पुलिस ने जेल भेज दिया।
फर्रुखाबाद जीआरपी थानाध्यक्ष अमर पाल सिंह तोमर व इटावा जीआरपी थानाध्यक्ष शैलेश निगम, कायमगंज जीआरपी चौकी प्रभारी रामकेश, कन्नौज जीआरपी प्रभारी दीपक कुमार त्रिवेदी, सर्विलांस प्रभारी रेलवे आगरा दीपक कुमार त्रिवेदी, सर्विलांस सेल रेलवे आगरा नदीम आदि ने अभियान चलाकर आरोपी राजीव गुप्ता पुत्र रामचन्द्र गुप्ता निवासी नई बस्ती थाना कमालगंज, विनय शंखवार उर्फ टोटा पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी मलाहपुर थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद व वर्तमान पता मोहल्ला शीतलनगर देवी रोड मैनपुरी, सुखपाल यादव पुत्र मुंशीलाल निवासी कस्बा व थाना फरीदपुर जनपद बरेली, अजय कोरी उर्फ छग्गा पुत्र होतीलाल निवासी मुगिया खेडा थाना निधौली कला जनपद एटा को रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद जंक्शन के प्लेटफार्म न0 04/05 पर मैनपुरी साईड में आरपीएफ बैरक के सामने झांडियों के पास से गिरफ्तार किया। अभियुक्तगण के कब्जे एक चैन, दो लेडीज अंगूठी, एक टूटी चैन, एक गले का हार मय झाले, एक चैन, एक जोडी टॉप्स, एक जोडी पायल, बच्चे की 08 चूड़ी, एक गले की चैन, एक अदद मोबाइल, एक लेडीज अंगूठी, एक मंगलसूत्र, एक जोडी पायल आदि सामान बरामद हुआ। आरोपी राजीव पर पांच मुकदमा फर्रुखाबाद व इटावा जीआरपी में, विनय शंखवार पर ९ मुकदमे, सुखपाल यादव पर १७ मुकदमा, अजय कोरी पर दो मुकदमे दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *