मेरापुर समृद्धि न्यूज़। थाना क्षेत्र के गांव प्रहलादपुर निवासी जयवीर की पत्नी ममता देवी ने गांव के ही प्रमोद सिंह व प्रमोद सिंह की पत्नी गुड्डी देवी तथा प्रमोद सिंह के पुत्र राहुल व रोहित के विरुद्ध कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी व गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर के अनुसारममता देवी ने 9 जुलाई 2022 को कृष्णा देवी पत्नी महेश चंद व शशि देवी पत्नी राजवीर सिंह की भूमि गाटा संख्या 962 व 967 मे से एक 1/8 भाग भूमि का बैनामा कराया था। उपरोक्त भूमि विरासतन सगे भाई मुखराम पुत्र निरुपति से विक्रेताओं को प्राप्त हुई थी। गुड्डी देवी पत्नी प्रमोद ने मुखराम सिंह से एक बैनामा खसरा संख्या42/0 . 607 हे0 मे से 1/4भाग करा लिया था। उक्त बैनामे में गुड्डी देवी ने अपने पति का सही नाम दर्ज कराया था मुखराम सिंह की मृत्यु के पश्चात गुड्डी देवी ने मुखराम सिंह की पत्नी बनकर विरासत में मुखराम के स्थान पर शिवांशु पुत्र स्वर्गीय मुखराम उम्र 11 वर्ष माता गुड्डी देवी गुड्डी देवी पत्नी मुखराम सिंह निवासी ग्राम पहलादपुर दर्ज करा लिया। ममता देवी द्वारा एतराज जताए जाने पर न्यायालय ने फर्जी व कूट रचित दस्तावेज मानते हुए विरासत निरस्त कर दी तथा मृतक मुखराम सिंह की विरासत प्रार्थनी,कृष्णा देवी पत्नी महेश चंद्र तथा शशि देवी पत्नी राजवीर सिंह निवासी ग्राम नाका डांडी ककौडा जिला एटा के नाम दर्ज हो गई गुड्डी देवी ने जमीन हथियाने के लिए आधार कार्ड में अपने असल पति प्रमोद सिंह का नाम न लिखकर मुखराम सिंह का नाम अंकित करा दिया। गुड्डी देवी के पति हेराफेरी के मामले में सहयोग करते हैं। जब उपरोक्त गुड्डी देवी से धोखाधड़ी करने के बात कही तो उपरोक्त सभी आरोपितों ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।
कोर्ट के आदेश पर उपरोक्त मामले को लेकर मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव खलवारा निवासी दिनेश सिंह की पत्नी अनुराधा ने भी उपरोक्त आरोपित प्रहलादपुर निवासी प्रमोद सिंह,गुड्डी देवी,राहुल,रोहित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर 4 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।