अन्तर्राज्यीय जहर खुरानी के चार लूटेरे गिरफ्तार, दो फरार.

*आरोपियों पर दर्ज है कई मुकदमे, बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ व हजारों की नगदी बरामद
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
अन्तर्राज्यीय जहर खुरानी गिरोह के चार लूटरों को पुलिस ने बस स्टैण्ड के पास से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से हजारों की नगदी व बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद हुआ। इस दौरान पुलिस को चकमा देकर दो आरोपी मौके से फरार हो गये। आरोपियों पर कई मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
थाना शमशाबाद के ग्राम चौखण्डा निवासी प्रदीप त्रिपाठी पुत्र कृष्ण त्रिपाठी ने 9 फरवरी को पुलिस को तहरीर दी थी कि अज्ञात बदमाशों ने उसकी पत्नी को नशीला पदार्थ खिलाकर तीन बैग, 5 हजार की नगदी तथा झुमकी, दो अंगूठी सोने की लूट लिया था। वहीं कोतवाली सदर फरीदपुर निवासी रवेन्द्र सिंह पुत्र देव सिंह ने 25 फरवरी को पुलिस को तहरीर दी थी जिसमें दर्शाया कि उसके पुत्र को नशीली चाय पिलाकर 13 हजार की नगदी लूट ली थी। पुलिस ने दोनों तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी थी।
रविवार को पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के तहत शहर कोतवाल विनोद कुमार शुक्ल, उपनिरीक्षक अमित कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक स्वदेश कुमार व एसओजी टीम प्रभारी अशोक कुमार तथा सर्विलांस प्रभारी जगदीश भाटी की संयुक्त टीम ने रोडवेज बस स्टैण्ड शिव मंदिर के पास से सौरभ शुक्ला उर्फ मदनू पुत्र हरीश चन्द्र निवासी राजीव नगर कोतवाली मोहम्मदाबाद व हाल पता अठलकडा थाना बेवर जनपद मैनपुरी, दलवीर शाक्य पुत्र सीताराम शाक्य निवासी ढिपारी थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज व हाल पता रावल मोड खीड़ी थाना धौज जनपद फरीदाबाद, संजय जाटव उर्फ पी0जी0 पुत्र उजागर सिंह निवासी नं0 बटी थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज, जीतू चौहान उर्फ विपिन सिंह पुत्र सतेन्द्र सिंह निवासी नरायनपुर पोस्ट जसमई थाना बेवर जनपद मैनपुरी को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस को चकमा देकर सतीश शर्मा पुत्र कप्तान सिंह नि0 महावीर पोस्ट भदेशी जिला अलीगढ़ व नरेन्द्र शाक्य पुत्र अहिवरन निवासी बैरागपुर थाना किसनी जनपद मैनपुरी मौके से फरार हो गये। पुलिस को आरोपियों के पास से चार फोन घटना से संबंधित, तीन पैकेट विस्कुट नशीले, एक छोटी सीसी लिक्विड नशीला, 348 नशीले टेबलेट व दवाइयों के पत्ते, 5 मदरबोर्ड फोन, 3 छोटे पैकेट कोकीन पाउडर, तीन बैग व 10800 रुपये की नगदी बरामद हुई। आरोपी सौरभ शुक्ला उर्फ मदनू पर जनपद सहित गैर जनपद में 22 मुकदमे दर्ज है। आरोपी दलवीर शाक्य पर जनपद सहित गैर जनपद में 9 मुकदमे दर्ज है। आरोपी संजय जाटव पर जनपद सहित गैर जनपद में 10 मुकदमे दर्ज है। आरोपी जीतू चौहान पर तीन मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *