मंत्रियों से संबंध का हवाला देकर नौकरी के नाम पर युवक से लाखों की ठगी..

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। डिप्टी सीएम सहित कई मंत्रियों व विधानसभा अध्यक्ष के साथ फोटो दिखाकर नव युवकों को नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले नटवरलाल के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करते हुए एक पीडि़त ने मुख्यमंत्री से लेकर प्रमुख सचिव व कई अधिकारियों से लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगायी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। जनपद फतेहपुर के थाना मलवा निवासी प्रवीण सिंह पुत्र विजय बहादुर सिंह ने मुख्यमंत्री को भेजे शिकायती पत्र में दर्शाया वित्त विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से नौकरी के नाम पर उससे तीन लाख रुपये की ठगी जनपद फर्रुखाबाद की कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम नवादा निवासी छोटेलाल जी पुत्र नन्हें लाल ने ठगी कर ली। पहले उसने कई मंत्रियों के साथ अपने फोटो आईएएस अधिकारियों के साथ संबंध होने का हवाला देकर मुझसे कहा कि तुम्हारी नौकरी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर लगवा देंगे। जिसके नाम पर उसने जुलाई/सितंबर 2022 तक कई बार में तीन लाख रुपये ले लिये। यह रुपये मैंने अपनी जमीन व पत्नी के जेवर गिरवीं रखकर दिये। जब मुझे यह ज्ञात हुआ कि मेरे साथ ठगी हो गयी है। जब पैसे मांगे, तो देने से मुकर रहा है और अपनी ऊंची पहुंच का हवाला देकर धमका रहा है। बताते चलें कि पीडि़त ने जिस व्यक्ति पर ठगी का आरोप लगाया है उसे वर्ष 2021 में पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ 25 प्रतिशत की धनराशि पर सुरक्षा मुहैया करा चुके हैं। पीडि़त ने बताया कि एसपी से लेकर मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव से शिकायत की, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। पीडि़ता का कहना है कि वह मत्रियों के साथ अपने फोटो व सचिवालय से संबंधित कई अधिकारियों के साथ संबंध होने का हवाला देकर अधिकारियों को गुमराह कर देता है। इस संदर्भ में जब डिप्टी सीएम के दूरभाष पर संपर्क कर इस व्यक्ति के बारे में जानना चाहा, तो फोन उठाने वाले कर्मचारी ने बताया कि जो भी आपके पास शिकायत हो, उसे व्हाटसऐप कर दें। यह व्यक्ति अन्य कईयों को शिकार बना चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *