एसपी की गठित टीम ने जुए के फड़ पर मारा छापा, एक दर्जन जुआरी गिरफ्तार
बहराइच समृद्धि न्यूज़ कोतवाली नगर क्षेत्र में जिला पंचायत सदस्य के कारखाने में जुए का खेल चल रहा था। नगर कोतवाल को बिना बताए पुलिस अधीक्षक की तरफ से गठित की गई टीम ने छापेमारी कर एक दर्जन जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया है। मौके से 41 हजार रुपए नकदी, 10 बाइक,2 अवैध असलहे,13 मोबाइल फोन भी बरामद हुई है। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया हालांकि छापेमारी के पहले ही की लोग मौके से फरार हो गए। एसपी ने जानकारी छुपाने और अन्य मामलों में शिथिलता पर नगर कोतवाल, चौकी इंचार्ज बशीरगज को लाइन हाजिर कर दिया है।कोतवाली नगर के मोहल्ला नाजिरपुरा में वार्ड नंबर 31 के जिला पंचायत सदस्य चुन्नन गोगा का कारखाना संचालित है। इसी कारखाने में प्रतिदिन जुए का खेल होता है। लेकिन बशीरगंज चौकी इंचार्ज नेपाल सिंह और कोतवाल नगर मनोज कुमार पांडेय की तरफ से कोई कार्यवाई नहीं की जा रही थी। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला को हुई तो उन्होंने टीम गठित की। ट्रेनी सीओ हर्षिता तिवारी की अगुवाई में कोतवाल देहात परमानंद तिवारी और एसओजी प्रभारी दिवाकर की टीम ने रात 10 बजे कारखाना में छापेमारी कर दी। पुलिस ने मौके से एक दर्जन जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उन्हें कोतवाली ले आई। वहीं जिला पंचायत सदस्य के कारखाने में चल रहे जुए के खेल में शिथिलता बरतने के मामले में एसपी ने नगर कोतवाल मनोज कुमार पांडेय व बशीरगंज चौकी इंचार्ज नेपाल सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि पता चला है कि चुन्नन गोगा के कारखाने पर पिछले कई सालों से बेडक तरीके से जुआ का अड्डा चल रहा था। इसके बावजूद आज तक पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। ऐसे में लापरवाही का दोषी पाते हुए नगर कोतवाली मनोज पाण्डेय और चौकी इंचार्ज नेपाल सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है।