प्रधान पर किशोरी ने लगाया दो साल से दुष्कर्म करने का आरोप

सत्ता की हनक के चलते कुछ घंटे बाद पुलिस ने छोड़ा
निकाह करने का देता रहा झांसा, पीडि़ता न्याय के लिए भटक रही
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शादी का झांसा देकर दो साल से किशोर से प्रधान जबरियन दुष्कर्म कर रहा था। विरोध करने पर बालिक होने पर निकाह करने का आश्वासन दिया, लेकिन उसने दूसरी जगह निकाह तय कर लिया तो किशोरी ने थाने पहुंचकर लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगायी। आरोपी प्रधान एक सत्ताधारी प्रतिनिधि का खास आदमी के चलते पुलिस उसे पकड़ तो लायी, लेकिन कुछ घंटे बाद यह कहकर छोड़ दिया कि पूछताछ के लिए लाये थे।
जानकारी के अनुसार थाना कादरीगेट की एक मोहल्ले की रहने वाली पीडि़त युवती ने थाना कादरीगेट व राज्य महिला आयोग से लिखित शिकायत कर अवगत कराया कि वह जब 17 वर्ष की थी। घटना उस समय की है, मेरे घर पर थाना कमालगंज के ग्राम नसरतपुर के रहने वाले नूर आलम का आना-जाना था। 13 सितम्बर 2022 को विवाह हेतु दबाव डाला, लेकिन उस समय मेरी उम्र 17 वर्ष की थी, किन्तु नूर आलम लगातार दबाव बनाता रहा और एक दिन घर पर जब कोई मौजूद नहीं था, उसने नशीला पदार्थ मुझे देकर मेरे साथ बलात्कार किया। जब इसकी जानकारी हुई तो मैंने विरोध किया, तो उसने एक स्टाम्प पेपर पर समझौता नामा लिखा कि 18 अगस्त  2023 को तुम बालिक हो जाओगी तो तुमसे निकाह कर लेंगे, लेकिन किसी से शिकायत नहीं करोगी, इसलिए मैने कहीं शिकायत नहीं की। वह निकाह के नाम पर जोर जबरदस्ती करता रहा। अब पता चला कि वह ११ दिसम्बर को दूसरी जगह निकाह करने जा रहा है। पीडि़ता ने इससे पहले कमालगंज पुलिस को भी प्रार्थना पत्र दिया था, आरोपी ग्राम प्रधान होने के साथ एक सत्ताधारी का प्रतिनिधि अपने आपको बताता है, जिसके चलते पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। पीडि़ता ने मुकदमा दर्ज कर न्याय की गुहार लगायी। लिखित शिकायत मिलने पर थाना कादरीगेट पुलिस आरोपी को पकड़ लायी, दबाव पडऩे पर कुछ घंटे बाद यह कहकर छोड़ दिया कि पूछताछ के लिए लाये थे, पीडि़ता न्याय के लिए दर-दर भटक रही है। इस संदर्भ में तब कादरीगेट थानाध्यक्ष से बात करनी चाहीं तो उन्होंंने कोई जबाव नहीं दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *