युवती के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर जमकर किया हंगामा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। चर्चित डाक्टर के आवास के तीसरी मंजिल पर बाथरुम में युवती का शव फांसी पर लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों ने जमकर हंगामा किया और डाक्टर दंपति पर पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाया। मृतका डाक्टर के यहां करीब ६ साल से उनके बच्चों की देखभाल करने का कार्य करती थी। पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार जनपद मैनपुरी के भोगांव रसूलाबाद निवासी 22 वर्षीय रुक्मणी पुत्री सुभाष विगत कई सालों से फतेहगढ़ के नगलादीना निवासी डॉ0 एचपी श्रीवास्तव की पुत्रवधू डॉ0 अंजली श्रीवास्तव के यहां झाड़ू पोंछा व बच्चों की देखभाल करती थी। वह हाल में अस्पताल के सामने ही गुजराती वाली गली में किराए का कमरा लेकर परिवार के साथ रह रही थी। उसका शव शुक्रवार को अस्पताल की तीसरी मंजिल पर बने बाथरूम में दुपट्टे से फांसी पर झूलता मिला। मृतका रुक्मणी की माँ रेखा देवी ने बताया कि चिकित्सक अंजली उसकी पुत्री को सुबह 6 बजे बुला लेती थी। शुक्रवार को डॉ0 अंजली नें रुक्मणी के फांसी लगा लेने की सूचना परिजनों को दी। जिसके बाद मृतका की माँ रेखा देवी अन्य परिजन मौके पर आ गये। सूचना मिलने पर फतेहगढ़ कोतवाल हरिश्याम सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटना के बाद से मृतक रुक्मणी की माँ रेखा देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिजनों ने हत्या कर शव को फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। मृतका की तीन भाई टीटू, देव, पटन्नू व एक बहन नेहा है। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम पैनल से व सीसीटीवी की निगरानी में करवाने की मांग की है। देर शाम हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक की मौत फांसी पर लटककर सांस अवरुद्ध होना पाया गया।
भाई ने डॉ0 हेमेंद्र से नाजायज संबंध होने का लगाया आरोप
फर्रुखाबाद। मृतक के भाई देव पुत्र स्व0 सुभाषचंद्र कठेरिया ने जिलाधिकारी को दिये गये प्रार्थना पत्र में कहा है कि मेरी बहन डॉ0 हेमेंद्र कुमार श्रीवास्तव के यहां करीब ६ साल से उनके बच्चों की देखभाल करने का काम कर रही थी। डॉ0 अंजली पत्नी डॉ0 हेमेंद्र को कुछ दिनों से मेरी बहन पर शक था कि उसके नाजायज संबंध डॉ0 हेमेंद्र श्रीवास्तव से हैं। जिसके संबंध में डॉॅ0 अंजली ने पूर्व में धमकी भी दी थी। इसी के चलते इन लोगों ने मेरी बहन की हत्या कर घटना को आत्महत्या का रुप देने के उद्देश्य से उसे फांसी पर लटका दिया।
पीएम कराने के बाद पुन: शव लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन
फर्रुखाबाद। पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन शव लेकर पुन: एच.पी.सी. श्रीवास्तव के हॉस्पिटल पहुंचे और शव रखकर डाक्टर के खिलाफ कार्यवाही की मांग करने लगे। घटना की सूचना मिलने पर सीओ प्रदीप सिंह व कोतवाल हरिश्याम सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाया बुझाया। समाचार लिखे जाने तक परिजन अस्पताल के बाहर ही मौजूद हैं और डाक्टर के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।