पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेडकर्मियों ने आग पर पाया काबू
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शार्टसर्किट से गारमेन्ट्स की दुकान में आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेडकर्मियों ने करीब 5घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला सुनहरी मस्जिद गढ़ी जदीद निवासी प्रवीन चंद्र रस्तोगी शनिवार सुबह करीब बजे नेहरू रोड स्थित अपनी राम गारमेंट्स दुकान खोलने पहुंचे, तो दो मंजिला स्थित गोदाम से धुआं निकलता देखा। उन्होंने इसकी सूचना आसपास के दुकानदारों को दी। पहले तो दुकानदारों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग ने और विकराल रुप धारण कर लिया। घटना की सूचना फायर ब्रिगेडकर्मियों को दी गयी। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों द्वारा आग बुझाने के कारण दोनों ओर का यातायात अवरुद्ध हो गया। गोदाम तक पहुंचने के लिए सडक़ से सीढ़ी लगायी गयी। तब फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग बुझाना शुुरु किया। पानी खत्म होने के बाद फायर ब्रिगेड कर्मचारी पुलिस लाइन से निरंतर पानी लाते रहे। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी जयप्रकाश शर्मा पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल पर जाने वालों को रोका। फायर ब्रिगेड की 10 गाडिय़ों का पानी आग बुझाने में खर्च हो गया। कड़ी मशक्कत के बाद करीब ४ बजे आग को बुझाया जा सका। दुकान मालिक प्रवीन चंद्र रस्तोगी ने बताया कि शार्टसर्किट से गोदाम में आग लगी है। आग से करीब 50 लाख रुपयों का नुकसान हुआ है।