मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। दीवार पर झालर लटकाते समय छज्जा भरभराकर नीचे गिर गया। जिसमें युवक दब गया। तेज आवाज सुनकर परिजन व पड़ोसी आ गये। आनन-फानन में परिजन चिकित्सक के पास ले गये। जहां से हालत बिगडऩे पर लोहिया रेफर कर दिया। लोहिया पहुंचने पर पर चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। त्योहार की खुशियां मातम में बदल गयी। वहीं इस घटना से गांव में भी शोक की लहर दौड़ गयी। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव धीरपुर में 35 वर्षीय हंसराज कठेरिया गुरुवार को सुबह 8 बजे अपने घर की छत पर बने छज्जे पर झालर लटका रहा था, तभी अचानक छज्जा भरभराकर गिर गया। छज्जा गिरने से हंसराज उसमें ही दब गया। शोर शराबा की आवाज सुनकर परिजन व पड़ोसी आ गये। आनन-फानन में छज्जे के नीचे दबे युवक को बाहर निकाला और घायलावस्था में उपचार के लिए एक निजी चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे। हालत बिगडऩे पर चिकित्सक ने लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। लोहिया पहुंचे पर चिकित्सक ने युवक को और मृत घोषित कर दिया। परिजन शव लेकर घर चले गये। शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पूरा गांव मृतक के घर पर आ गया। पूरे गांव में त्योहार की खुशियां मातम में बदल गयी। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी। मृतक चार भाइयों में तीसरे नम्बर का था और मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक की ४ वर्षीय पुत्री मोनिका व २ वर्षीय पुत्र दिपांशु तथा पत्नी पूजा व मां फगुना देवी आदि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।