नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। दिव्यांग-ई रिक्शा चालक को सडक़ पर रिक्शा खड़ा करना महंगा पड़ गया। होमगार्ड ने बाल पकडक़र पहले उसकी पिटाई की और बाद में हवालात में बैठाया। बाद में लिखित माफी मांगने के बाद पुलिस ने छोड़ा।
जानकारी के अनुसार कस्बा नवाबगंज के ग्राम गनीपुर निवासी ई-रिक्शा चालक रोहित कुमार एक पैर से दिव्यांग हैं। आज दोपहर वह चौराहे पर सवारी बैठा रहा था। इसी बीच ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड ने दिव्यांग से ई-रिक्शा हटाने को कहा। जिस पर ई-रिक्शा चालक रोहित रिक्शा हटाने को हुआ, इसी बीच होमगार्ड द्वारा रोहित के साथ बाल पकड़ मारपीट शुरू कर दी। जिससे दिव्यांग जमीन पर गिर गया। लोग मूकदर्शक बने घटना को देखते रहे। किसी ने दिव्यांग को बचाने का प्रयास नहीं किया। बाद में होमगार्ड ई-रिक्शा चालक और ई-रिक्शा को थाने लाया। जहां पुलिस ने एक चालक रोहित को हवालात में बैठा दिया। बाद में शाम को ई-रिक्शा चालक द्वारा लिखित में माफी मांगने के बाद पुलिस ने हिदायत देकर दिव्यांग ई -रिक्शा चालक को छोड़ दिया। दिव्यांग ई-रिक्शा चालक रोहित कुमार का कहना है। होमगार्ड चौराहे पर धन वसूली करते हैं। वह भी होमगार्ड को एक चक्कर के 20 रुपये देता है। इसके बावजूद भी आज उसके साथ होमगार्ड द्वारा मारपीट की गई है। जिससे उसे चोटें आई हैं।