(रायबरेली)। कार व पिकअप के बीच हुई भीषण टक्कर में कार दो मासूमों सहित चार की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने के चलते सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंचशील महाविद्यालय के पास लखनऊ की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में चार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पिकअप से टक्कर के बाद कार क्षतिग्रस्त हो गई।
प्रयागराज के बांस गिरी दरिया पल्ली, हंडिया निवासी सालेहा, उतराव निवासी मेराज, उनकी पत्नी हबीबा,5 वर्षीय पुत्र सुलेमान, निजाम, उस्मान, नौशाद, झूंसी निवासी बुसरा शुक्रवार की सुबह कार से लेकर लखनऊ जा रहे थे। कार नौशाद पुत्र अहमद अली चला रहा था। जैसे वह सुबह के करीब 9 बजे पंचशील महाविद्यालय रायबरेली के पास पहुंचा था तभी लखनऊ की ओर से आ रही पिकअप ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार चालक नौशाद (20) पुत्र अहमद अली, आगे बैठे मेराज (38) पुत्र उब्बन के साथ ही मेराज के बेटे उस्मान (5) और सुलेमान (2) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हबीब पत्नी मेराज, नजम, बीबी, शीबा सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
शोर सुन आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। लोगों ने सभी घायलों को कार से निकाला और पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। घटना के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर मौके फरार हो गया। सभी घायलों को पास के सीएचसी पहुंचाया गया। सूचना पर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। कार में बैठे सभी लोग मृतक मेंराज को लखनऊ एयरपोर्ट पर छोड़ने के लिए जा रहे थे।
मिराज अपने पिता का इकलौता बेटा था। मृतक के दो बेटे थे जो दुर्घटना में मृत्यु हो गई वही तीन बेटियां हैं। वहीं कार चला रहे नौशाद मृतक का चचेरा भतीजा था। मृतक नौशाद 6 भाई दो बहनों में चौथे नंबर पर था। नौशाद के पिता बीड़ी कारखाना चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं।