एसपी से शिकायत कर बहू ने बच्ची सहित आत्महत्या कर लेने की कही बात
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। तीन तलाक के मामले में पत्नी को पिता के साथ हलाला करने का दबाव बना रहे पति और सुसरालियों के विरुद्ध महिला ने पुलिस अधीक्षक को दिये गये शिकायती पत्र में पति के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की।
दिये गये शिकायती पत्र में पीडि़ता अर्शी फातिमा निवासी तलैया साहब जादगान थाना मऊदरवाजा ने दर्शाया कि थाने में मुस्लिम महिला अधिनियम के अन्तर्गत उसने अभियोग पंजीकृत कराया था। जिसमें मुल्जिमानों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई। नामजद किये गये सईदउल्ला, रिहाना, निदा, फैजी, सोएब, मुशीर, सरवर, हाफिज मास्टर को मिलीभगत करके केस से बाहर निकाल दिया गया। पीडि़ता अपनी मासूम बच्ची के साथ दर-दर भटक रही है। पीडि़ता व उसके परिजनों के साथ आरोपी दुर्घटना भी करा चुके है। जिसमें उसके पिता घायल हो गये थे। पीडि़ता ने आरोप लगाया कि उसका पति मोहम्मद अली अशरफ कादरी पुत्र सईदउल्ला निवासी काजी मारहरा एटा एक अपराधिक किस्म का व्यक्ति है जो अपने बचाव के लिए उसकी व उसके परिजनों की हत्या करा सकता है और कहता है कि उसने पीडि़ता को तीन तलाक कहकर तलाक दे दिया है। अब कहता है कि पिता के हलाला करेगी तभी उसे घर पर रखेंगे। विरोध करने पर पति ने उसके घर में घुसकर पिटाई की व तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। पीडि़ता ने कहा कि आरोपी ससुरालीजन उसे व उसकी वृद्ध मां व अन्य परिजनों की किसी समय हत्या करा सकते है। पीडि़ता ने कहा कि यदि कार्यवाही नहीं की गई तो मजबूरन वह एसपी कार्यालय में आत्महत्या कर लेगी।