ढाईघाट पर पंचायत सहायक द्वारा पंडों से की जा रही तीन-तीन हजार की अवैध वसूली

पंडों का आरोप, विरोध करने पर किया गाली-गलौज व झोपड़ी उखाडक़र फेंकी
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज।
ढाईघाट पर रामनगरिया मेला लगना शुरु हो गया है। यहां पर साधु संत व कल्पवासियों ने आकर अपनी झुग्गी झोपड़ी डाल ली हैं। जो एक माह तक यहां रुककर भगवान की आराधना करेंगे। इसी कड़ी में ढाईघाट गंगा तट के किनारे घाट पर तिलक लगाने का कार्य करने वाले पण्डों को पंचायत सहायक की प्रताडऩा का शिकार होना पड़ रहा है। विरोध करने वाले लोगों से गाली-गलौज कर उन्हें भगाने की धमकी दी जा रही है। पण्डों का आरोप है कासिमपुर ग्राम पंचायत के पंचायत सहायक रवि कुमार द्वारा घाटों के नाम पर 3000 रूपये प्रति व्यक्ति से अवैध वसूली की जा रही। अवैध वसूली का विरोध करने पर उन्हें धमकी दी जा रही है। पण्डो का आरोप है उनके द्वारा जो भी आशियाने बनाए गए थे उखड़वाकर फिंकवा दिए गये। हालांकि मौके पर पुलिस भी रही, लेकिन कोई हस्तक्षेप नहीं किया गया। यही कारण है यहां पंचायत सहायक का रुतबा गालिब रहा और पंडे मायूस नजर आए। पण्डों में संजू, महिला राधा, राम अवतार, हरिराम, अरुण कुमार, भजनलाल सहित कई पण्डो पर अवैध वसूली का दबाव बनाया गया। कुछ से रुपये वसूल भी लिए गए। विरोध करने पर गाली गलौज कर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया। अफसोस इतना सब कुछ होने के बावजूद भी जिला प्रशासन खामोश है, ना ही इसमें पुलिस का कोई हस्तक्षेप नजर आया ना ही किसी और ने उनकी वकालत की। आम श्रद्धालुओ को तिलक लगाकर रोजी-रोटी चलने वाले पण्डों ने जिला प्रशासन से अवैध वसूली करने वाले पंचायत सहायक के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने की मांग की। उधर पंचायत सहायक ने बताया आरोप गलत है नियम के अनुसार ही सारे कार्य होंगे। अवैध वसूली के आरोप गलत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *