खनन माफियाओं के सामने नतमस्तक होती नजर आ रही खाकी
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र में इस समय खाकी का इकबाल खत्म होता नजर आ रहा है। खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हो रहे हैं। इसका जीता जागता उदाहरण उस समय देखने को मिला जब थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रमापुर से शमसाबाद मुख्य मार्ग पर दिनदहाड़े अंधाधुंध अवैध मिट्टी खनन कर ट्रैक्टर ट्रॉली दौड़ते हुए नजऱ आए। वहीं रोशनाबाद-शमसाबाद मुख्य मार्ग पर अलेपुर में भी खुलेआम दिनदहाड़े खनन माफियाओं के ट्रैक्टर ट्रॉली मिट्टी पलटते हुए नजऱ आए। खनन माफियाओं द्वारा लगातार मिट्टी खनन कर खाकी को चुनौती दी जा रही है। सबसे दिलचस्प बात ये है कि जहां से खनन करने वाले ट्रैक्टर ट्राली गुजर रहे हैं वहां पर 112 की गाडिय़ां भी खड़ी या दौड़ती रहतीं हैं। इसके बावजूद भी खनन होना कहीं न कहीं खनन माफियाओं और पुलिसिया सांठगांठ की पोल खोल रहे हैं। बताते चलें कि शमसाबाद थाना क्षेत्र में इस समय लगभग एक दर्जन से अधिक खनन माफिया सक्रिय हैं जो पुलिस से सांठगांठ कर मिट्टी खनन माफिया सरकारी राजस्व को लाखों रुपए का चूना लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं। खनन माफियाओं द्वारा रसीदपुर तराई क्षेत्र में इस समय दो जगह अवैध तरीके से मिट्टी खनन किया जा रहा है। जिसमें कई खनन माफिया शामिल हैं। ज्ञात हो कि कुछ माह पूर्व नवाबगंज थाना क्षेत्र में खनन माफिया द्वारा थाने के सिपाही के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया गया था।जिससे उसकी मौत हो गयी थी। जिसके बाद खनन माफिया के खिलाफ उच्च अधिकारियों द्वारा कठोर कार्रवाई करते हुए जिले में खनन पर पाबंदी लगा दी गई थी लेकिन जैसे-जैसे समय गुजरता गया वैसे-वैसे खनन माफिया पुन: सक्रिय हो गए और पुलिसिया इकबाल को चुनौती देने लगे।