800 से 1200 रुपये में बेची जा रही एक ट्राली मिट्टी
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। शमसाबाद थाना क्षेत्र में इस समय अवैध खनन का धंधा जोरशोर से फलफूल रहा है। जिसमें प्रशासन द्वारा जरूरत मंद लोगों को दी जाने वाली अनुमति को खनन माफियाओं ने अपना नया हथियार बना लिया है। इस नए हथियार से खनन माफियाओं द्वारा प्रशासन व अन्य लोगों को परमीशन की धौंस दिखाकर दिन दहाड़े खनन कर ट्रैक्टर ट्राली फर्रादा भरते नजर आते हैं। प्रशासन द्वारा जरूरतमंद लोगों को मिट्टी का भराव डालने के लिए अनुमति प्रदान कर दी जाती है। जिसमें किसके खेत से मिट्टी उठेगी और किसके यहां डालेगा इसका जिक्र किया जाता है। इसी को हथियार बनाकर खनन माफिया इसका नाजायज फायदा उठाते हुए दिनदहाड़े मिट्टी का खनन करते हैं। यदि कोई व्यक्ति रोकथाम करता भी है तो उसकी कथित परमीशन रोकने वाले को दिखा दी जाती है और उसे गुमराह कर दिया जाता है। खनन माफियाओं द्वारा किसी जगह की परमीशन बनवाकर और किसी जगह या व्यक्ति विशेष को मिट्टी बेंच दी जाती है। जिन लोगों को मिट्टी की आवश्यकता होती है उनसे डालने के नाम पर प्रति ट्राली 800 रूपये से लेकर 1200 रूपये प्रति ट्राली की रकम वसूल की जाती है।
(विश्वप्रकाश चतुर्वेदी)