दो ट्रांसफार्मरों से तेल व हजारों के उपकरण चोरी
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। क्षेत्र में ट्रांसफार्मर से तेल चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। बीती रात दो ट्रांसफार्मरों से चोरों ने फिर तेल चोरी कर लिया। घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दी गयी है।
जानकारी के अनुसार शमशाबाद क्षेत्र में आजकल अज्ञात चोरों की दस्तक आम जनमानस के लिए बबाल-ए-जान बनी हुई है। अज्ञात चोर जो कहीं न कहीं चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर जहां एक ओर किसानों को बड़ा नुकसान पहुंचा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर हजारों लाखों की कमाई विद्युत विभाग को हजारों लाखों का नुकसान पहुंचा रहे हैं। ताजा मामला शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम किसरोली में देखने को मिला। बताया गया है किसान के खेत के पास लगे नलकूप के पास लगे ट्रांसफार्मर जिसे अज्ञात चोरों द्वारा निशाना बनाकर बिजली का तेल तथा विद्युत उपकरण चोरी कर लिए गए। घटना के संबंध में बताया गया है यही के निवासी अरविंद कुमार पुत्र गिरीश चंद्र का खेत एक आम के बाग के पास है। बीते दिवस की रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा 25 केवीए के ट्रांसफार्मर को शिकार बनाया गया। अज्ञात चोर ट्रांसफार्मर से तेल तथा आंतरिक उपकरण चोरी कर ले गये। घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब सुबह के वक्त ग्रामीणों का आना जाना हो रहा था। सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गयी। कुछ संभ्रांत लोगों ने सूचना नलकूप स्वामी को दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे नलकूप स्वामी ने सूचना बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों को दी। संविदा कर्मियों ने मौके पर ट्रांसफार्मर की जांच की। नलकूप स्वामी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। एक अन्य घटना के अनुसार यही के निवासी नलकूप संचालक बुद्ध प्रकाश पुत्र देशराज का नलकूप गांव के ही निकट है। यहां भी अज्ञात चोरों ने 25 केवीए के ट्रांसफार्मर को निशाना बनाकर तेल सहित हजारों के उपकरण चुरा लिए। बताया गया है जिस एंगिल पर ट्रांसफार्मर रखा गया था उन एंगिलों को भी अज्ञात चोर चुरा ले गए। पीडि़त नलकूप संचालक ने चोरों के खिलाफ पुलिस चौकी फैजबाग को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।