आरोपी पर सरकारी कार्य में बाधा डालने व जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज
कंपिल, समृद्धि न्यूज। तालाब की जमीन से कब्जा हटवाने गयी राजस्व टीम के साथ आरोपित ने अभद्रता कर दी। लेखपाल की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने व जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज किया गया।
गांव पहाड़पुर निवासी वेदपाल तालाब के नाम पर दर्ज जमीन पर कई सालों से झोपड़ी आदि डालकर अवैध कब्जा किए हुए हैं। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की थी। जिलाधिकारी के आदेश पर गुरूवार दोपहर नायब तहसीलदार व हल्का लेखपाल विनीता चौहान राजस्व टीम के साथ जमीन का कब्जा हटवाने मौके पर पहुंच गए। उसी समय वेदपाल ने राजस्व टीम के साथ अभद्रता कर दी। राजस्व टीम बिना कब्जा हटवाए ही वहां से वापस लौट गयी। हल्का लेखपाल विनीता चौहान ने मामले की तहरीर पुलिस को दी। तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और जान से मारने की धमकी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। थाना प्रभारी जितेंद्र चौधरी ने बताया मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।