लेखपाल पत्नी की जगह लेखपाल पति गया पैमाइश करने

कायमगंज के ज्योना में तैनात है लेखपाल अनुराग मिश्रा
गलत पैमाइश के नाम पर सुविधा शुल्क मांगने का आरोप
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। लेखपाल पत्नी की जगह लेखपाल पति अपनी डियूटी छोडक़र दूसरे क्षेत्र में जगह की पैमाइश करने गया। जहां पर ग्रामीणों ने सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगाया। किसी ने लेखपाल का वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं जब इस संबंध में एसडीएम सदर रजनीकांत पाण्डेय से जानकारी की गयी, तो उन्होंने बताया कि जांच के बाद लेखपाल के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
जानकारी के अनुसार शनिवार को तहसील सदर के जहानगंज क्षेत्र के ग्राम गदनपुर तुर्रा में पैमाइश होनी थी। इस क्षेत्र में महिला लेखपाल सोनी मिश्रा की तैनाती है, लेकिन मौके पर पैमाइश करने लेखपाल सोनी मिश्रा नहीं पहुंची, जबकि अपने पति लेखपाल अनुराग मिश्रा को भेज दिया, जो कि कायमगंज के ग्राम ज्योना में तैनात हैं। अपनी डियूटी छोडक़र गये अनुराग मिश्रा ने पैमाइश की। इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लेखपाल ने गलत पैमाइश करने के बदले पैसों की मांग की। जिसकी किसी ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जब इस संबंध में एसडीएम सदर रजनीकांत पाण्डेय से बातचीत की गयी, तो उन्होंने मामले की जांच कराकर दोषी लेखपाल के विरुद्ध कार्यवाही करने की बात कही। बताते चलें कि पड़ोसी जनपद कन्नौज की तहसील छिबरामऊ क्षेत्र का निवासी है लेखपाल अनुराग मिश्रा। लेखपाल दंपति ने घूसखोरी से शहर के मोहल्ला सधवाड़ा में आलीशान मकान बना रखा है।

2020 में निलंबित हो चुका है भ्रष्ट लेखपाल

फर्रुखाबाद। कायमगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम ज्योना निवासी ममता के पति चेतराम की मौत हो गई थी। उसका किसान दुर्घटना बीमा लेखपाल ज्योना को पेश करना था, लेकिन लेखपाल अनुराग मिश्रा ने सुविधा शुल्क न मिलने पर दुर्घटना बीमा का दावा तय समय सीमा में पेश नहीं किया। इस मामले में जब जिलाधिकारी को शिकायत मिली, तो उन्होंने मामले की जांच एसडीएम कायमगंज से कराई। एसडीएम ने इस मामले में लेखपाल अनुराग मिश्रा को दोषी पाया। जिस पर तत्कालीन जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने लेखपाल अनुराग मिश्रा को निलंबित कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *