शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। बाइक सवार लुटेरों ने महिला को लिफ्ट देने के बहाने तमंचे से धमकाकर उसके जेवरात लूट लिये और फरार हो गये। पीडि़ता ने थाना पुलिस को तहरीर दी है।
थाना शमसाबाद क्षेत्र के गांव उखरा बीसपुर थाना नवाबगंज निवासी नन्हीं पत्नी नन्हेलला 18 अगस्त को सुबह अपने गांव से गंगा नहाने के लिए नवाबगंज पहुंची। जहां से टेंपो में बैठकर सुबह 9.00 बजे फैजबाग होते हुए आ रही थी। रास्ते में ढाईघाट के लिए सवारी न मिलने के इंतजार में खड़ी थी, तभी वहां वीरेन्द्र दास यादव बाबा पुत्र कल्याण सिंह जो गंगाजी ढाईघाट पुल के पास रहता है तथा ग्राम भौरा नगला थाना मिर्जापुर जिला शाहजहांपुर का मूल निवासी है, वह मोटरसाइकिल अपाचे नंबर यू.पी8एल0720 से अपने साथी के साथ आया और महिला से कहा कि आपको कहां जाना है। जिस पर महिला ने कहा कि वह गंगाजी जा रही है और सवारी के इंतजार में खड़ी है। जिस पर बाबा ने उससे कहा हम दोनों गंगा जी पर रहते है। चलो मेरी मोटर साइकिल पर बैठ जाओ। हम तुमको गंगाजी पर छोड़ देंगे। जिस पर महिला उसकी मोटर साइकिल पर बैठ गयी। ग्राम विरियाढांडा के आगे पहुंची, तभी मोटरसाइकिल सवारों ने रोककर मुझको तमंचे से धमकाते हुए कहा कि जो कुछ भी दे दो, नहीं तो गोली मार देंगे। महिला ने डर की वजह से एक सोने की लर व सोने के झाले जो पहने थी वह उतारकर दे दिये तथा 500 रुपये जो नकद थे वह भी दे दिये और फरार हो गये। पीडि़त महिला थाने पहुंचे और घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दी।