फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास कालोनी स्वीकृत होने के नाम पर युवक ने 1 लाख 5 हजार रुपये के जेवरात ले लिये और चंपत हो गया। पीडि़त ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार पीडि़त राजीव कुमार शर्मा पुत्र रामदास शर्मा निवासी कीरतपुर थाना कमालगंज ने पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है कि वह दर्जी का कार्य करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है। रविवार को दोपहर में वह अपनी दुकान पर था, तभी उसके घर पर एक व्यक्ति पहुंचा और मेरी पत्नी रीना देवी से कहा कि उसकी प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास कालोनी स्वीकृत हो गयी है। वह ब्लाक बढ़पुर से सर्वें करने आया है। जमानत के तौर पर सोने का सामान देना पड़ेगा। उसकी बातों पर विश्वास करके मेरी पत्नी ने दो टॉप्स सोने के कीमत करीब 45 हजार रुपये, मंगलसूत्र करीब करीब 30 हजार रुपया, एक अंगूठी सोने की कीमत करीब 28 हजार रुपया बरगला कर ले लिये। शाम को जब मैं घर पहुंचा, तो पत्नी ने घटना की जानकारी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच कर कार्यवाही करने का भरोसा दिया।