किन्नर की पीट-पीटकर हत्या, गुस्सायें साथियों ने थाने का घेराव कर किया विरोध प्रदर्शन

हत्या के आरोप में 2 किन्नर हिरासत में

ग्रुप में डांसर था चंदन, शहनाज ने फोन कर बुलाया था

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के पिलोरी गांव में बुधवार सुबह कुएं में किन्नर की लाश मिली है। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आसपास के लोगों की भारी भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। बच्छाव (रोहनिया) निवासी  चंदन पटले उर्फ चांदनी (21) पुत्र राजबन पटेल 14 सितंबर से लापता था। घर से नाच गाना के प्रोग्राम में जाने लिए कह कर गया था। बुधवार को लापता किन्नर की शव पिलोरी गांव के ईंट भट्ठे के समीप खेत में कुएं में देखा गया। ग्रामीणों ने बताया कि कुएं से बदबू आ रही थी। इस पर अनहोनी की आशंका जताते हुए पास जाकर देखा तो शव पड़ा था। इसकी सूचना ग्रामीणों ने कछवा बाजार पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। कुएं में शव वाराणसी बॉर्डर में होने के कारण मिर्जामुराद पुलिस को सूचना दी। जानकारी होने पर मिर्जामुराद पुलिस के साथ पहुंचे एडीसीपी अकाश पटेल ने कुएं से शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलवाया। मृतक के हाथ में चंदन नाम का टैटू था, जिसकी वजह से उसकी शिनाख्त हुई। घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के पिता व भाई ने बताया कि चार दिन पूर्व शहनाज नाम का किन्नर ने एक प्रोग्राम में जाने के लिए कह कर रखौना स्थित रिंग रोड के पास से उसको ऑटो में बैठा कर ले गया था। उसके बाद से ही भाई लापता था। जिसका मुकदमा कछवा बाजार थाने में पंजीकृत है। इस घटना से किन्नर समाज के काफी संख्या में पहुंचे किन्नरों ने हंगामा किया। पुलिस ने हत्या के आरोप में दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *