ई-केवाईसी के नाम पर कोटेदार करवा रहा ग्रामीणों से अवैध वसूली

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों व ई-पॉश मशीन ली कब्जे में
अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। ई-केवाईसी के नाम पर ग्रामीणों से कोटेदार द्वारा 50-50 रुपये की अवैध वसूली की जा रही है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शिकायत पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों व ई-पॉश मशीन को कब्जे में ले लिया। एसडीएम का कहना है कि जांच करवाकर कोटेदार के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।
जानकारी के अनुसार शासन द्वारा कोटेदारों को उपभोक्ताओं के केवाईसी कराने के आदेश दिये गये हैं। जिस पर कोटेदारों द्वारा केवाईसी का कार्य किया जा रहा है। ब्लाक राजेपुर क्षेत्र के खंडौली ग्राम का कोटेदार राजकुमार ग्रामीणों से केवाईसी कराने के नाम पर ५०-५० रुपये की अवैध वसूली गांव के दो युवकों से करवा रहा है। रास्ते से गुजर रहे ग्रामीणों ने लेखपाल अमित शुक्ला से शिकायत कर दी, तो लेखपाल ने ई-केवाईसी के नाम पर वसूली कर रहे लोगों को पकड़ लिया तथा एसडीएम तथा थाना पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा ई-पास मशीन व दोनों युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जिसका ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिससे हडक़ंप मच गया। जब ई-केवाईसी के नाम पर रूपयों की ठगी की जाती है, तो जब राशन जनता लेने जाती होगी तो उसके साथ क्या हाल होता होगा। उप जिलाधिकारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि वीडियो की जांच करवाकर कोटेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *