संकिसा, समृद्धि न्यूज। शनिवार की रात अचरा स्थित अलीगंज मार्ग के किनारे एक जूता चप्पल की बंद दुकान में किसी तरह आग लग गई। जिससे जूता चप्पल, फर्नीचर आदि सारा सामान जलकर राख हो गया। पुलिस व आसपास के लोगों ने कडी़ मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
घटना की जानकारी तब हुई जब उधर से एक ट्रक गुजर रहा था। अचानक ट्रक चालक की नजर दुकान से निकल रही आग की तेज लपटों पर पड़ी, तो चालक ने अचरा चौराहे पर पिकेट ड्यूटी पर लगे होमगार्ड को इसकी जानकारी दी। होमगार्ड ने घटना की जानकारी अचरा चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार को दी।
चौकी प्रभारी आनन-फानन में मौके पर पंहुचे और उन्होंने मोबाइल व्दारा दुकानदार सज्जाक अली पुत्र मैकू खां निवासी ग्राम अचरा तकीपुर थाना मेरापुर को सूचना दी। सूचना पर दुकानदार अपने परिजनों के साथ मौके पर पंहुचा। दुकानदार व आसपास के लोगों के सहयोग से चौकी प्रभारी ने चौकी वाली समर व पूर्व फौजी जयद्रथ यादव की समर से पाइप व्दारा पानी डलवाकर आग पर काबू पाया। तब तक दुकान में रखे जूता चप्पल एवं लकड़ी का फर्नीचर आदि सारा सामान जलकर राख हो गया। आसपास के दुकानदार भी सूचना पर मौके पर आ गए। पीडि़त ने बताया कि मेरी किसी से कोई रंजिश नहीं है। मुझे नहीं पता कि कैसे आग लगी। जबकि चौकी प्रभारी का कहना है कि दुकान का शटर जमीन से इतना चिपक के लगा था कि बाहर से आग लगने की सम्भावना नहीं है। सम्भवता दुकानदार ने लकड़ी की बेंच पर मोमबत्ती जलाकर रखी होगी उसी से आग पूरी दुकान में फैल गई। रविवार सुबह क्षेत्रीय लेखपाल रोहित अवस्थी ने पहुंचकर मौका मुआयना किया और उन्होंने बताया कि दुकानदार सज्जाक अली ने बयान दिया है कि मेरी जूता चप्पल की दुकान में किसी तरह आग लग जाने से तीन लाख रुपए का नुकसान हो गया है। बयान के आधार पर मेरे व्दारा तहसील में रिपोर्ट दी जाएगी।