कमालगंज, समृद्धि न्यूज। चंद पैसों के लालच में कुछ लोग हरी भरी धरती को बंजर बनाने में जुटे हुए है। यहां तक की लकड़ी माफिया फलदार पेड़ों को भी नहीं बक्श रहे। उन्हें ईश्वर का डर है और न प्रशासन का खौफ है।
विकास खण्ड कमालगंज के ग्राम गदनपुर आमिल में ग्राम पंचायत की परती जमीन में हरा भरा जामुन का पेड़ को गांव के शातिर व्यकित नेकराम जाटव ने किसी व्यकित को 14 हजार रुपये में विक्रय कर दिया। खरीद करने वाला व्यक्ति वृक्ष को कटवाने लगा तो गांव वालों ने कटते हुए हरे वृक्ष का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसकी जानकारी थानाध्यक्ष अमरपाल सिंह व वन विभाग के अधिकरी राहुल सक्सेना को दी। राहुल सक्सेना ने बताया कि मौके जाकर उचित कार्यवाही की जाएगी। समाचार लिखे जाने तक अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।