हजारों की नगदी सहित व सामान जला, ग्रामीणों ने पंप सेट चलाकर पाया काबू
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। बिजली के शार्टसर्किट से महंत की झोपड़ी जलकर राख हो गयी। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद पम्पिंग सेट चलाकर आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार ढाईघाट शमशाबाद की गंगा नदी जहां पिछले 15 वर्षों से महंत कुलाहडा दास निवास कर रहे हैं। महंत कुलाहडा दास ने बताया कि वह शुक्रवार की सुबह झोपड़ी में बैठे हुए थे। 11 बजे के करीब ऊपरी गुजरी विद्युत लाइन में शार्ट सर्किट हो गया। जिससे निकली चिंगारी झोपड़ी पर जा गिरी। जिससे झोपड़ी में आग लग गयी और झोपड़ी धू-धू कर जलने लगी। लोगों ने शोर मचाकर अंदर बैठे लोगों को बाहर निकाला, लेकिन झोपड़ी के अंदर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। हालांकि आगजनी की घटना के बाद जब लोगों ने आग बुझाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्थायें की, तब तक झोपड़ी लगभग पूरी जलकर खाक हो गई थी। फिर भी लोगों ने आग बुझाने तथा अन्दर रखे सामान को बचाने की व्यवस्था की। कड़ी मशक्कत के बाद आगजनी की घटना पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर स्वाहा हो गया था। महन्त के अनुसार आगजनी की घटना में लगभग 15 हजार की नगदी जल गई। इसके अलावा तीन पंखे, दो तख्त, रजाई गद्दा तथा दो बोरी आटा और गेहूं, कपड़े जलकर खाक हो गए। महंत के अनुसार आगजनी की घटना में 25 हजार रूपये का नुकसान होने का अनुमान है। बताते हंै आगजनी की घटना की सूचना स्थानीय पुलिसकर्मियो को भी दी गई। अफसोस सब कुछ जलकर खाक हो गया था।