एक रेलवे की रेलिंग तोडक़र लाइन के किनारे तक पहुंचा
दूसरे को क्रेन से निकलवाकर अपने गंतव्य को किया गया रवाना
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। बीते रात ट्रक चालकों की लापरवाही से बड़ी घटना होने से बच गयी। एक ट्रक को आरपीएफ चौकी प्रभारी ने रेलवे की रेलिंग तोडऩे पर अपने कब्जे में ले लिया। वहीं दूसरी घटना में ट्रक को क्रेन द्वारा निकलवाकर अपने गंतव्य को रवाना किया गया।
जानकारी के अनुसार एक ट्रक हजियांपुर की तरफ से नर्सरी का सामान भरकर जा रहा था, तभी मंझना कस्बे में मोड़ पर चालक को प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नींद का झोंका आ गया और ट्रक नीचे खड्ड में चला गया। हड़बड़ी में ट्रक चालक व क्लीनर ने बाहर कूदकर अपनी जान बचायी तथा अपने मलिक को घटना की सूचना दी। सूचना पाकर सुबह मालिक आया और क्रेन मंगाकर ट्रक को बाहर निकलवाया। इसके बाद चालक ट्रक को लेकर अपने गंतव्य को रवाना हो गया।
वहीं दूसरी घटना में मंझना कस्बे में रेलवे ट्रैक के निकट सरकारी गल्ला गोदाम से राशन भरकर ट्रक मंझना कस्बे की तरफ जा रहा था, तभी ट्रक चालक के बताये अनुसार अचानक ब्रेक फेल हो गये और ट्रक नीचे खड्ड में जा गिरा। जो रेलिंग तोडक़र पटरी के किनारे पहुंच गया। चालक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रक में 18 टन माल लदा था। जिसकी होम डिलीवरी करने शमशाबाद जा रहा था, तभी अचानक ट्रक की ब्रेक फेल होने पर ट्रक रेलवे लाइन के किनारे पहुंच गया और मौके पर लोगों ने इसकी जानकारी स्टेशन अधीक्षक को दी। सूचना पाकर शमशाबाद रेलवे स्टेशन अधीक्षक ने सूचना कायमगंज आरपीएफ चौकी प्रभारी सुशील कुमार को दी। सूचना पाकर मौके पर आए आरपीएफ रेलवे चौकी प्रभारी व ट्रक चालक ने लेनदेन का मामला चलता रहा। तब तक मीडियाकर्मी पहुंच गये। आरपीएफ रेलवे चौकी प्रभारी ने मीडिया कर्मियों से कहा कि स्टेशन कार्यालय के अंदर आना भी गलत बात है और यह बात कहकर उन्होंने मीडिया कर्मियों को कोई भी जानकारी देने से इन्कार कर दिया। वहीं स्टेशन अधीक्षक के मुताबिक बताया जा रहा था कि ट्रक चालक के विरुद्ध रेलवे एक्ट के तहत कायमगंज चौकी प्रभारी आरपीएफ अभियोग पंजीकृत करने की कार्रवाई कर रहे हैं।