कंपिल,समृद्धि न्यूज। मानसिक रूप से परेशान पंचायत सहायक ने पंचायत घर के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। शव देखकर स्वजन बिलखने लगे। सीओ व थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव हकीकतपुर निवासी उमेश चंद्र का 23 वर्षीय पुत्र राघवेंद्र यादव उर्फ टीटू पंचायत सहायक के पद पर गांव हजियापुर में तैनात था। प्रतिदिन की भांति गुरुवार सुबह वह घर से पंचायत घर में ड्यूटी के लिए चला गया। किसी समय युवक ने पंचायत घर के कमरे में पंखे के लिए लगे कुंडे से रस्सी के सहारे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। दोपहर तक खाना खाने घर न आने पर स्वजनों ने युवक की खोजबीन शुरू की। स्वजनों ने पंचायत घर आकर देखा तो युवक का शव लटका था। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। शव देखकर स्वजन बिलखने लगे। सीओ जय सिंह परिहार, थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्या ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। स्वजनों के अनुसार युवक मानसिक रूप से परेशान रहता था। काफी समय से उसका इलाज चल रहा था। स्वजन मौत का कारण नहीं बता सके। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक छ:भाई बहिनों में मानवेंद्र, भूपेंद्र, अरेंद्र, पूनम व प्रियंका में सबसे बड़ा था। थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्या ने बताया युवक मानसिक रूप से परेशान था। शव पीएम के लिए भेज दिया गया है।