समधन,समृद्धि न्यूज़। साइकिल पर सवार होकर निकले अधेड़ करीब सात किमी चलकर एक गांव में रात्रि का समय गुजार कर मंगलवार सुबह काली नदी में कूद गये इसके बाद चीख पुकार की आवाज पर शौच क्रिया करने जा रहे लोगों ने डूबता हुआ देखा परिजनों ने साइकिल व कपड़ों के आधार शिनाख्त करके पुलिस को जानकारी दी गई। गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम झूसीनागर गांव स्थित काली नदी में सुबह करीब पांच बजे एक अधेड़ साइकिल से आकर कपड़े उतार कर अचानक कूद गये इसके बाद अपनी जान बचाने के लिये चिख पुकार करने पर शौच क्रिया करने जा लोगों ने आनन-फानन मे एक छोटी नाव को उसके पास तक ले जाने का प्रयास किया लेकिन वहां डूबने के बाद पुनः पानी के ऊपर न आने पर सारे प्रयास असफल साबित हुऐ इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने अधेड़ के डूबने की जानकारी पुलिस को दी उधर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम समगुरा बहादुरपुर निवासी वीरेन्द्र कुमार उम्र 45 वर्ष पुत्र राधेलाल राजपूत के परिजन सोमवार दोपहर से घर से गायब होने पर परिजन तलाश करते हुऐ झूसीनागर गांव पहुंचे तब ग्रामीणों ने बताया कि सुबह एक अधेड़ अपनी साइकिल को काली नदी के किनारे कपड़े व साइकिल खडी करके कूदने की जानकारी दी परिजनों ने साइकिल व कपड़े के आधार पर शिनाख्त वीरेन्द्र कुमार के रुप में करने पर घटना स्थल पहुंचे गुरसहायगंज कोतवाली प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने नदी में कूदे वीरेन्द्र कुमार को निकलवाने के लिये फर्रुखाबाद के घटियाघाट से गोताखोर बुलाकर नदी के पानी में करीब दो किमी तक खोजबीन करायी गई लेकिन देर शाम तक कोई सुराग नहीं लग सका था।