अवैध खनन कर रही जेसीबी सहित 6 ट्रैक्टर खनन अधिकारी ने पकड़े

अवैध बालू खनन पुलिस व भाजपा नेता के संरक्षण में काम कर रहे है गुर्गे
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र में हो रहे अवैध बालू खनन या मिट्टी खनन को लेकर हमेशा पुलिस का एक ही जबाव रहता है क्षेत्र में नहीं हो रहा है खनन, अगर पुलिस सही है तो खनन अधिकारी ने कौन से 6 ट्रैक्टर व जेसीबी सीज की है, इसका पुलिस के पास जबाव नहीं है।
वहीं विशेष सूत्रों की माने तो खनन करने वालों का कहना है कि पुलिस एक रात के 10हजार रुपये लेती है तभी तो हम खुलेआम यह काम कर रहे है।
थाना क्षेत्र के ग्राम गंगलई में एक व्यक्ति जो अपने आपको सत्ता पक्ष के एक नेता का आदमी बताकर अवैध बालू खनन कर रहा है। जब इसकी जानकारी विभागीय अधिकारी को हुई तो खनन निरीक्षक संजय प्रताप सिंह ने रंगे हाथों अवैध खनन करते 6 ट्रैक्टर , एक जेसीबी को गुरुवार की रात्रि 11 बजे पकड़ लिया। इस दौरान कुछ लोग ट्रैक्टर ट्राली लेकर भागने में सफल भी हो गये। छापे की भनक लगते ही हडक़ंप मच गया। खनन निरीक्षक संजय प्रताप ने शमशाबाद थाना पुलिस को पकड़े गये टै्रक्टर जेसीबी सीज कर उनकी सुपुर्दगी में दे दिये। खनन करने वाले एक युवक ने खनन अधिकारी को सत्ता की धौंस दिखायी, लेकिन काम नहीं आयी। पकड़े गये ट्रैक्टर पर नम्बर नहीं है। बताया जा रहा है कि हो सकता है कि इनका रजिस्टे्रशन भी न कराया गया हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *